Explore

Search

July 8, 2025 2:34 am


मेयर मुनेश गुर्जर के खिलाफ 2502 पन्नों की चार्जशीट पेश : कमर दर्द के कारण एसीबी कोर्ट में पेश नहीं हो सकी, वकील बोले-आरोप तथ्यहीन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। नगर निगम हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। पट्टे की एवज में भ्रष्टाचार के मामले में स्वायत्त शासन विभाग से मिले नोटिस के बाद गुरुवार को एसीबी कोर्ट में सुनवाई हुई। कमर दर्द की वजह से मेयर मुनेश कोर्ट में पेश नहीं हो पाई। वहीं मेयर के खिलाफ एसीबी ने 2502 पन्नों की चार्ज शीट पेश की है। वहीं इस मामले में अगली सुनवाई 5 अक्टूबर को रखी गई है।
मेयर मुनेश के वकील दीपक चौहान ने मेडिकल सर्टिफिकेट कोर्ट में पेश किया। इसमें बताया कि उनके कमर में काफी दर्द है। इसका इलाज वे दिल्ली में करवा रही हैं और डॉक्टर ने उन्हें 7 दिन का बेड रेस्ट बताया है। ऐसे में फिलहाल वह कोर्ट में पेश नहीं हो पाएंगी। वहीं वकील का कहना है कि जो आरोप लगाए गए है, वे तथ्यहीन है।
गौरतलब है किइससे पहले नगर निगम हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर को एक बार 3 दिन का नोटिस दिया गया है। बुधवार को दिनभर चली कशमकश के बाद देर रात स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने मुनेश गुर्जर को तीन दिन का नोटिस देने का आदेश जारी किया। ऐसे में अब मेयर मुनेश के भविष्य पर 21 सितंबर के दिन फैसला होगा।
वकील बोले- सबूत होता तो 1 साल में कार्रवाई करती मेयर मुनेश गुर्जर के वकील दीपक चौहान ने बताया कोर्ट में एसीबी द्वारा चार्जशीट पेश की गई है। इसमें क्या आरोप लगाए हैं, इस बारे में तो फिलहाल मुझे कोई जानकारी नहीं है। लेकिन यह सभी आरोप पूरी तरह से तथ्यहीन है। यदि मुनेश गुर्जर के खिलाफ किसी भी तरह का साक्ष्य होता। तो एसीबी की टीम पिछले 1 साल में इन पर कार्रवाई करती लेकिन ऐसा नहीं होना यह बताता है कि इस मामले में मुनेश गुर्जर का कोई इन्वॉल्वमेंट नहीं है। इस मामले को लेकर हमने हाईकोर्ट में भी याचिका लगाई है। इस पर 21 सितंबर को सुनवाई होगी।
दरअसल, एसीबी की टीम ने कोर्ट में गुरुवार को मुनेश गुर्जर उनके पति सुशील गुर्जर, नारायण और अनिल के खिलाफ चार सीट पेश की है जिसकी कोर्ट द्वारा जांच की जा रही है। ऐसे में सभी कागजात सही मिलने पर कोर्ट द्वारा चार्जशीट स्वीकार की जाएगी। इसके बाद मेयर द्वारा भेजे गए मेडिकल सर्टिफिकेट पर भी कोर्ट विचार कर अंतिम फैसला लेगा।

पार्षदों से बात कर कार्यवाहक मेयर चुना जाएगा

स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा- अधिकारियों की गड़बड़ी और लापरवाही की वजह से मेयर को फिर नोटिस देना पड़ रहा है। ऐसे में अब 3 दिन के नोटिस के बाद ही मुनेश गुर्जर प्रकरण पर कोई फैसला किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी न्यायसंगत कार्रवाई होगी, वह जरूर होगी।
मंत्री ने कहा- मुनेश गुर्जर पर जो भी फैसला होगा। इसके बाद ही कार्यवाहक मेयर को लेकर पार्षदों से चर्चा की जाएगी। जो भी पार्षद राजनीति की समझ रखता होगा, जिसमें शैक्षणिक योग्यता होगी, उसे पैमाना मानकर ही कार्यवाहक मेयर चुना जाएगा।
मंत्री ने कहा कि वर्तमान मेयर के खिलाफ हमारे पास कांग्रेसी पार्षद भी आए हैं। उन्होंने भी इस बात को स्वीकार किया है कि हमारी मेयर ने जमकर भ्रष्टाचार किया है। ऐसे में कार्यवाहक मेयर बनाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर