Explore

Search

April 18, 2025 2:09 am


जोधपुर में लीजेंड्स लीग का दूसरा मुकाबला शुरू : इसरु उडाना की गेंदबाजी देखने पहुंचे दर्शक, रैना और डंक की टीम आमने-सामने

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जोधपुर। लीजेंड्स लीग के दूसरे मुकाबले में आज सुरेश रैना और बेन डंक आमने सामने हैं। मैच के लिए टॉस हो चुका है और बेन डंक की टीम इंडिया कैपिटल ने टस जीतकर पहले बैटिंग को चुना है। वहीं सुरैश रैना की हैदराबाद की टीम फिल्डिंग करेगी। जोधपुर की चिलचिलाती धूप में दोपहर 3 बजे मैच की शुरुआत हुई।
जोधपुर वासी आज श्रीलंकाई क्रिकेटर और लीग में 61.9 लाख सबसे ज्यादा बोली में खरीदे गए बांए हाथ के गेंद बाद इसरु उडाना की गेंदबाजी का आनंद लेंगे।
इंडिया कैपिटल्स की टीम: एश्ले नरसे, मुरली विजय, बेन डंक, धवल कुलकर्णी, ड्वैन स्मिथ, नमन ओझा, क्रिस, भरत चिपली, कोलान डे, राहुल शर्मा, इआन बेल, फेज फैजल, पंकज सिंह, इकबाल, पवन सुयल, परविंदर अवाना, क्रिक एडवर्डस गनेश्वर राव।
अर्बन हैदराबाद की टीम: सुरेश रैना, पीटर ट्रेगो, इसरु उडाना, चैडविक वॉल्टन, नुवान प्रदीप, स्टुअर्ट बिन्नी, रिकी क्लार्रके, गुरकिरत सिंह मान, शमुल्लाह शिनवारी, बिपुल शर्मा, जॉर्ज वॉरकर, जसकरन मलहोत्रा, योगेश नागर।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर