Explore

Search

July 8, 2025 10:52 pm


धुवाला सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने हैॅफा हीरो  मेजर दलपत सिंह को दी श्रृद्वांजलि ,  बलिदान को किया याद

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

पाली (दीपक शर्मा) सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री  अविनाश गहलोत ने आज सोमवारी को  हैफा हीरो मेजर दलपत सिंह को बलिदान दिवस पर श्रृद्वांजलि अर्पित की एव उनके साहस ,शौर्य को याद किया और सभी को उनके गुणों से  प्रेरणा लेने का संदेश दिया व उनके साहस को याद किया। कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत आज  सोमवार को पाली में नया गांव स्थित रावणा राजपूत समाज द्वारा आयोजित भवन में आयोजित कार्यक्रम मे सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि इजरायल में मेजर दलपत सिंह ने  अपने बलिदान का लोहा मनवाया ।
कार्यक्रम में इस अवसर पर  पूर्व , सांसद  पुष्प जैन , पूर्व विधायक ,ज्ञानचन्द पारख ,पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा  ने भी समारोह को सम्बोधित कियां और उनके बलिदान को याद किया। इस अवसर पर पूर्व उप सभापति , मूल  सिंह भाटी, जिलाध्यक्ष परमेन्द्र सिंह , व अन्य समाज के पदाधिकारी व गणमान्यजन मौजूद रहे।गाँव के ग्रामीणों ने मेव राम गुर्जर और उनके साथियों के खिलाफ शिकायत की है।
मेव राम गुर्जर और उनके साथी ग्रामीणों को परेशान करने के लिए लगातार झूठी शिकायतें कर रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि मेव राम गुर्जर और उनके साथियों ने एक गिरोह बना रखा है और वे ग्रामीणों को ब्लैकमेल कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मेव राम गुर्जर और उनके साथियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि मेव राम गुर्जर और उनके साथियों की शिकायतों के कारण पूरे गाँव में भारी रोष व्याप्त है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर