एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में 08 माह से था फरार
बालोतरा। कुंदन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान “घर कर भर” के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार धर्मेन्द्र कुमार यादव आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं मनीषा गुर्जर आरपीएस, वृताधिकारी बालोतरा के निकटतम सुपरविजन में ओमप्रकाश निपु. थानाधिकारी बालोतरा के नेतृत्व में उमेश विश्नोई उनि. मय पुलिस टीम द्वारा में थाना बालोतरा में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में पिछले 08 माह से फरार अपराधी चेतनराम को गिरफ्तार किया गया है।
घटना विवरणः- ज्ञात रहे कि दिनांक 15.01.2024 को तत्कालीन थानाधिकारी मय पुलिस टीम द्वारा कस्बा बालोतरा से विधि से संघर्षरत किशारे से 07 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद कर एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिसः- प्रकरण में वांछित मुलजिमानों की गिरफ्तारी हेतु विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा लंबे समय से फरार मुलजिम सुरेश पुत्र रूपाराम जाति विश्नोई निवासी कुड़ी पुलिस थाना पचपदरा को दिनांक 04.08.2024 को गिरफ्तार कर बाद पुछताछ अन्वेषण के न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
प्रकरण में शरीक मुलजिम चेतनराम पुत्र धर्माराम जाति जाट निवासी जानियाना पुलिस थाना पचपदरा जिला बालोतरा लंबे समय से फरार चल था। जिसे पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24.09.2024 को थाना बालोतरा के एनडीपीएस एक्ट प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। मुलजिम से अवैध मादक पदार्थ खरीद-फरोख्त के संबंध में अन्वेषण जारी है।