सरनू टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ कर दहशत फैलाने के मामले में था वांछित
बालोतरा। कुन्दन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान “घर कर भर” के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार धर्मेन्द्र कुमार यादव आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं नीरज शर्मा आरपीएस, वृताधिकारी सिवाना के निकटतम सुपरविजन में सुरेश सारण उनि. थानाधिकारी सिणधरी मय पुलिस टीम द्वारा सरनू टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ कर दहशत फैलाने के मामले में 2000 रूपये का ईनामी व जिला बालोतरा का टॉप-10 वांछित अपराधी हरखाराम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।
घटना का विवरण:- ज्ञात रहे कि दिनांक 06.06.2023 को रात्रि में सरनू टोल प्लाजा पर दहशतगर्दो द्वारा हमला कर टोलकर्मियों को डरा धमकाकर मारपीट करने, टोल की तोडफोड कर कैश ले जाने की घटना कारित की गई। जिसके सम्बंध में ठेकेदार पुष्पेन्द्रसिंह द्वारा दिनांक 07.06.2023 को रिपोर्ट पेश करने पर पुलिस थाना सिणधरी पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर अन्वेषण शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिसः- वारदात की गम्भीरता को देखते हुए वारदात में शरीक आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनीकी सहयोग से प्रकरण में 2000 रूपये का ईनामी व टॉप 10 वांछित अपराधी हरखाराम पुत्र मूलाराम जाति जाट उम्र 27 वर्ष निवासी समदडो का तला पुलिस थाना सिणधरी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।