Explore

Search

October 15, 2025 2:14 pm


लेटेस्ट न्यूज़

बिजौलिया में राजनैतिक भेंट चढ़ा तेजाजी चौक स्थित वर्षों पुराना सरकारी स्कूल, कांग्रेस सरकार में मिली 2 करोड़ 65 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति के बावजूद अभी तक भाजपा सरकार ने नहीं सुध, क्षेत्र के सैकड़ों अभिभावक प्राइवेट स्कूलों को मोटी फीस देने को हो रहे मजबूर

भीलवाड़ा की महिला पहलवानों ने दोनों वर्ग में जनरल चैंपियनशिप जीतकर भीलवाड़ा को ऑल ओवर विजेता बनाया

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा की महिला पहलवानों ने दोनों वर्ग में जनरल चैंपियनशिप जीतकर भीलवाड़ा को ऑल ओवर विजेता बनाया

गुरला:-(बद्री लाल माली)धौलपुर में आयोजित अंडर 17 व अंडर 19 वर्ष महिला राजकीय राजस्थान राज्य स्तरीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें भीलवाड़ा की महिला पहलवानों ने दोनों वर्ग में जनरल चैंपियनशिप जीतकर भीलवाड़ा को ऑल ओवर विजेता बनाया । एवं पुरुष वर्ग में कामा डीग भरतपुर में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में 17 व 19 वर्ष वर्ग में उपविजेता का खिताब। भीलवाड़ा के नाम रहा। भीलवाड़ा केसरी नंदन व्यायाम शाला के अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक जगदीश जाट ने बताया कि महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जो कि इस प्रकार हैं 49 किलोग्राम में चारवी पटेल स्वर्ण पदक ,59 किलोग्राम में चंचल माली स्वर्ण पदक, 61 किलोग्राम में सिमरन सेन स्वर्ण पदक, और इसी प्रकार से पुरुष वर्ग फ्री स्टायल में 45 किलोग्राम मनीष माली स्वर्ण पदक, 48 किलोग्राम में अनिल जाट रजत पदक , 57 किलोग्राम में संदीप प्रजापत रजत पदक, 45 किलोग्राम में सोनू जाट रजत पदक प्राप्त किया।साथ ही ग्रीको रोमन शैली में 55 किलोग्राम में मुकेश माली ने रजत पदक एवं 48 किलोग्राम में मनीष कुमार ने कांस्य पदक जीतकर भीलवाड़ा का गौरव बढ़ाया। इस अवसर पर केसरी नंदन व्यायामशाला के संरक्षक श्री राधे श्याम बाहेड़िया ,अध्यक्ष श्री सुवालाल जाट, अरुण शर्मा महेश पांडे ,गोपाल जाट, रतनलाल भारतीय रेलवे छोटू लाल माली भेरू पटेल ,हिम्मत सेन ,धनराज माली ,पीयूष शर्मा, नवीन मारू ,सह प्रशिक्षक राकेश जाट सभी ने पहलवानों का व्यायामशाला पहुंचने पर बधाई दी एवं स्वागत किया।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर