अजमेर। ऊसरी गेट की दीवार गिरने के बाद से अब तक करीब 18 दिन गुजर चुके हैं, लेकिन गेट की मरम्मत का काम अब तक शुरू नहीं हो सका। पुलिस ने एहतियातन रास्ता बंद कर रखा है। क्लॉक टावर थानाप्रभारी ने पुरातत्व और निगम दोनों विभागों को पत्र लिखकर गेट की स्थिति से अवगत कराया था और मरम्मत के लिए आग्रह किया था। लेकिन मरम्मत नहीं हुई है।
पुरातत्व विभाग के अफसरों का कहना है कि गेट की मरम्मत निगम करे, इसमें पुरातत्व विभाग का कोई लेना-देना नहीं है। बता दें, ऊसरी गेट की दीवार गिरने के बाद विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने निगम व प्रशासन के अफसरों के साथ मौका निरीक्षण किया था, उन्होंने जल्द से जल्द गेट की मरम्मत कराने के लिए कहा था। बावजूद इसके अब तक मरम्मत शुरू नहीं हुई।
चौकी के पीछे से घूमकर जा रहे हैं क्षेत्रवासी
पुलिस के अनुसार दीवार गिरने के बाद से जनहानि का खतरा मंडरा रहा है। इसलिए एहतियातन पुलिस ने इस रास्ते को बंद कर रखा है। क्षेत्र के लोग पुलिस चौकी के पीछे से घूमकर गेट के आगे की ओर निकल रहे हैं। इससे रास्ते में ज्यादा फर्क नहीं है। गेट की मरम्मत के लिए निगम की टीम ने मौका मुआयना किया था, लेकिन काम अब तक शुरू नहीं हुआ है।
इन क्षेत्रों के लोगों को आ रही हैं दिक्कत
ऊसरी गेट का रास्ता बंद होने के कारण नाथजी की बगीची, ठठेरा चौक, रामायण मंडल, डिग्गी तालाब क्षेत्र, माली मोहल्ला, ट्रांबे, आशागंज, नवाब का बेड़ा सहित आसपास के कई क्षेत्रों के लोगों को आने-जाने में दिक्कतें आ रही हैं।