भीलवाड़ा। जिले के तीन युवा फुटबॉल खिलाड़ी शिवांश बोहरा, वैदिक छाबड़ा, अद्रित मानसिंहका ने राजस्थान सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले एवं खेल विभाग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से मुलाकात की। यह मुलाकात धौलपुर में 68वीं राज्यस्तरीय विद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के दौरान हुई।
भीलवाड़ा राइजिंग राजस्थान के लिए तैयार
खिलाड़ियों ने मंत्री कर्नल राठौड़ को बताया कि भीलवाड़ा राइजिंग राजस्थान के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा को राजस्थान का मैनचेस्टर कहा जाता है, लेकिन अब समय आ गया है कि मैनचेस्टर खुद को टेक्सटाइल का भीलवाड़ा कहे। इस दौरान शारीरिक शिक्षक राजकुमार बिड़ला , राधेश्याम पालीवाल, किशन भांडिया, दिनेश भांडिया भी साथ थे।
राइजिंग राजस्थान समिट: एक नए युग की शुरुआत
गौरतलब है कि भीलवाड़ा जिला कलक्टर नामित मेहता राइजिंग राजस्थान के लिए लगातार बैठकें ले रहे हैं। भीलवाड़ा में 9 नवंबर को होटल ग्लोरिया इन में आयोजन होगा, जबकि जयपुर में 9-11 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य राजस्थान को निवेश के लिए प्रमुख स्थान बनाना है।
फोटो कैप्शन:
भीलवाड़ा के युवा फुटबॉल खिलाड़ी शिवांश बोहरा, वैदिक छाबड़ा, अद्रित मानसिंहका राजस्थान सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले एवं खेल विभाग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से मुलाकात करते हुए।