जोधपुर। पुलिस कमिश्नरेट के लूणी थाने में महिला सरपंच ने अपने खिलाफ गलत टिप्पणी करने को लेकर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसके खिलाफ गलत टिप्पणी की और उसके लिए अपशब्दों का प्रयोग किया। सोशल मीडिया पर भी उसके खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
थाने में मोड़ी सतलाना सरपंच तारा देवी पत्नी कृष्णा राम सीरवी ने राजेंद्र पटेल पुत्र ढलाराम पटेल, पप्पाराम पुत्र बाबूलाल पटेल और कैलाश माहेश्वरी पुत्र गुलाबचंद माहेश्वरी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। आरोप लगाया कि आरोपियों की ओर से उसके खिलाफ गलत टिप्पणी की जा रही है। सार्वजनिक जगह पर उसके लिए अपशब्दों का प्रयोग किया जा रहा है और उसे गलत शब्दों से संबंधित किया जा रहा है। इसके चलते उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। इतना ही नहीं आरोपी उन्हें धमकियां भी दे रहे हैं। खुद का रसूख दिखाकर उन्हें परेशान कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। हैड कांस्टेबल गिरधारी सिंह मामले की जांच कर रहे हैं।