अजमेर। 5वीं कक्षा की छात्रा से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने एक फल विक्रेता पर आरोप लगाते हुए क्लॉक टावर थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करती है।
क्लॉक टावर थाना पुलिस के अनुसार पीड़ित महिला ने थाने पर उपस्थित होकर मुकदमा दर्ज करवाया है। महिला ने शिकायत देकर बताया कि उसकी बेटी 5वीं कक्षा में पढ़ती है। जब वह स्कूल से घर पहुंची तो उसने बताया कि करीब 5 दिनों से उसे एक फल विक्रेता परेशान कर रहा है।
एक दिन उसने अपने पास बुलाकर फल देने का लालच देकर उसके साथ अश्लील हरकत की गई। पीड़ित महिला ने बताया की बेटी के द्वारा बताई गई घटना के बाद उसने आरोपी फल विक्रेता को समझाया तो आरोपी के द्वारा उससे लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गया। पीड़ित मां की शिकायत पर क्लॉक टावर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।