Explore

Search

September 1, 2025 7:27 pm


लेटेस्ट न्यूज़

स्वच्छता पखवाड़े के दौरान सूचना जनसंपर्क कार्यालय में विशेष सफाई अभियान

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

पीआरओ हेमन्त छीपा ने कर्मचारियों के साथ की सफाई

भीलवाड़ा। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार सूचना जनसंपर्क कार्यालय (सूचना केंद्र) में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विशेष सफाई अभियान चलाया गया। यह अभियान प्रातः 8 बजे से शुरू हुआ। जनसंपर्क अधिकारी हेमंत छीपा ने कार्यालय में सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ मिलकर कार्यालय की सफाई व्यवस्था पर नियमित रूप से ध्यान देने को कहा। वरिष्ठ सहायक रोहित वर्मा, ऑपरेटर पूरण सिंह, सहायक कर्मचारी छोटू लाल शर्मा, भंवर सिंह गहलोत आदि मौजूद रहे।

जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यह अभियान जिले में स्वच्छता की महत्ता के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित किया गया था। उन्होंने बताया कि समय-समय पर कार्यालय में इस प्रकार का विशेष अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी ताकि एक बेहतर, स्वस्थ वातावरण और परिवेश कर्मचारियों, आमजन और आगंतुकों को प्राप्त हो सके। उन्होंने कार्यालय में पत्रावलियों के सुव्यवस्थित संधारण के संबंध में कर्मचारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि यह अभियान निरंतर स्वच्छता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

सूचना केंद्र के तलघर में भरें पानी की समस्या से कराया अवगत

इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक रोहित वर्मा ने सूचना केंद्र के तलघर में वर्षों से पानी भरें होने की समस्या से भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सूचना केंद्र के तलघर में पानी की समस्या का स्थाई समाधान किया जाए। इसके कारण भवन की नींव कमजोर होने की सम्भावना है।  साथ ही उन्होंने कहा कि मच्छरजनित बीमारियों से कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है।  जनसंपर्क अधिकारी ने नगर निगम के माध्यम से आवश्यक कार्रवाई किए जाने के संबंध में आश्वस्त किया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर