बिजयनगर ,ब्यावर। नगर रोड स्थित ज्ञानेश्वर कॉलोनी के मास्टर प्लान की पुनः जांच करवाने को लेकर समाज सेवक ने लिखा वरिष्ठ नगर नियोजक अधिकारी को पत्र। विजयनगर क्षेत्र के जमीन सम्बंधित मामले इन दिनो आमजन मे चर्चा का विषय बने हुए है। पूर्व दिनों में नेशनल हाइवे पर बेशकीमती मेला ग्राउंड की भूमि रुपांतरण का निरस्त होना भी चर्चा का विषय रहा। विजयनगर में नई कॉलोनियां चर्चा का विषय बनी हुई है। मूलभूत सुविधाओं की कमी के बावजूद भी लगातार बस रही है कॉलोनीया। इन दिनों नगर रोड पर तकरीबन 72 बीघा की ज्ञानेश्वर कॉलोनी भी सुर्खियों में है। कुछ दिनों पहले पोर्टल व सोशल मीडीया पर चली खबर में भी उक्त कॉलोनी को इकोलॉजिकल जोन से प्रभावित होने की आंशका जताई गई। कॉलोनाइजर लोगों को बड़े सपने दिखा कर ऊंचे दामो में प्लॉट बेच रहे हैं। नगर रोड स्थित ज्ञानेश्वर कॉलोनी को लेकर एक समाज सेवक ने वरिष्ठ नगर नियोजक अधिकारी को उक्त कॉलोनी के मास्टर प्लान की पुन:जांच करवाने को लेकर व्हाट्सएप व ई मेल के जरिये पत्र भिजवाकर अवगत करवाया है। पत्र के द्वारा समाजसेवी ने मुख्य तौर पर बिजयनगर नगर रोड पर पैराफेरी क्षेत्र के ज्ञानेश्वर कालोनी के खसरो की मास्टर प्लान के नियम व राजस्थान सरकार के आदेश प्रपत्र के नियमो को देखकर पुन: दस्तावेजो की जांच की मांग की ओर मास्टर प्लान के नियमों के विपरीत पाए जाने पर निरस्त करने की कार्रवाई की मांग की।
शिकायत मिलने पर और मास्टर प्लान नियमों के विपरीत पाए जाने पर प्रशासन की क्या कार्रवाई रहेगी ये जानने का विषय रहेगा!
इनका कहना-अभी तक शिकायत नही मिली है,शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी….।
मुकेश मित्तल
वरिष्ठ नगर नियोजक अजमेर
औडियो रिकोडिंग सलग मे
Author: Namaste Rajasthan PANKAJ GARG
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान अगर आपके साथ किसी सरकारी विभाग मे दुर्व्यवहार किया जाता या आपका कार्य करने मे उदासिनता दिखाई जाती है या बार बार चक्कर कटाए जाते है और हैरान व परेशान किया जाता है तो समस्त दस्तावेजो के साथ हमारे कार्यालय से सम्पर्क करे जिससे आपकी समस्या का समाधान कर सके