बिजयनगर, ब्यावर । गांधी जयंती के उपलक्ष मे न्यायिक मजिस्ट्रेट बिजयनगर मीनाक्षी नाथ ने उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा चलाये गये स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत न्यायालय परिसर मे साफ सफाई कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया इस दौरान बार संघ अधिवक्ता व न्यायिक कर्मचारी भी इस अभियान का हिस्सा रहे।
न्यायिक मजिस्ट्रेट मीनाक्षी नाथ ने बताया की हम सब की जिम्मेदारी कि हम अपने घर गली मौहल्ले ओर देश को साफ रखें ये पर्यावरण को स्वच्छ रखना हम सब देश वासीयो की जिम्मेदारी है। पर्यावरण स्वच्छ रहेगा तो ही आने वाली पीढ़ी शुद्ध पर्यावरण मे सांस ले सकेंगी। ये धरती हमारी आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए है न कि हमारे लालच की पूर्ति करने के लिए है। इस धरती को स्वच्छ बनाये रखकर प्रत्येक व्यक्ति अपने कर्तव्य पूरा कर सकता है।बिजयनगर न्यायालय परिसर में चलाए गए स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान अधिवक्ता संघ अध्यक्ष मुकेश प्रजापति यदुपति त्रिपाठी गुलाम मुस्तफा दिलीप रासलोत विनय पोखरणा लोकेश जांगिड दिनेश कुमार गोयल करणी प्रताप सिंह पुष्पा कंवर हुक्माराम चौधरी सुरेश अभियान का हिस्सा रहे।