अजमेर। गांधीनगर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग से ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने पुलिस अधिकारी बनकर पीड़ित को उसके बेटे को रेप केस में पकड़ने का डर दिखाकर अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए 135000 हड़प लिए। पीड़ित ने मामले की शिकायत गांधीनगर थाने में दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांधीनगर थाना पुलिस के अनुसार रामनेर ढाणी गांधीनगर निवासी गोविंद सिंह के द्वारा थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पीड़ित ने शिकायत देकर बताया कि उसके पास एक व्हाट्सएप पर कॉल आया था। कॉलर ने अपने आप को पुलिस अधिकारी बताया था। बाद में कॉलर ने कहा कि उसके बेटे को रेप केस में पकड़ा गया है, छुड़वाना है तो डेढ़ लाख रुपए भेजने होंगे नहीं तो बेटे को जेल भेज देंगे।
पीड़ित ने बताया कि वह ठगों के झांसे में आ गया और अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए 135000 ट्रांसफर कर दिए। बाद में जब बेटे को फोन किया तो उसने बताया कि उसके साथ इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है। इसके बाद उसने साइबर थाने के नंबर पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद उसे वापस कॉल आया और ठगों ने कहा कि पैसे वापस चाहिए तो उसे और पैसे डालने होंगे। पीड़ित की शिकायत पर गांधीनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।