Explore

Search

July 7, 2025 2:17 am


सृजन संस्था, भीलवाड़ा द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर दो दिवसीय विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 5,6 अक्टूबर को किया जाएगा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

 

महिलाओं को सशक्त करके आगे बढ़ाएंगे कहा ममता मोदानी ने।

 सृजन संस्था, भीलवाड़ा द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर दो दिवसीय विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 5,6 अक्टूबर को किया जाएगा। प्रेस वार्ता में सृजन संस्था की अध्यक्षा ममता मोदानी ने बताया कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महेश छात्रावास में पहली बार राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।दोनो दिन कार्यक्रम में प्रवेश सभी के लिए निशुल्क रखा गया है,गरबा डांडिया नाइट में श्रेणी अनुसार पास व्यवस्था रखी गई है।सृजन संस्थान की साक्षी मोदानी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि सृजन संस्था महिला सशक्तिकरण को बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है तथा पिछले 4 सालों में अनेक छोटे-छोटे कार्य महिला सशक्तिकरण के लिए किए हैं ।सृजन संस्थान द्वारा भीलवाड़ा में पहली बार इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसका मुख्य उदैस्य दो दिवसीय कार्यक्रम के द्वारा जमा राशि महिला विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में लगाया जाएगा जिनमें प्रमुख रूप से हाथ करगा मशीन खरीदी जाएगी तथा उन मशीनों पर महिलाओं को प्रशिक्षित तथा सशक्त किया जाएगा।इस संस्थान में पूरे भारत में कई प्रोफेशनल महिलाए कार्य कर रही है।दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन दिनांक 5 अक्टूबर को महेश छात्रावास में आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नामित मेहता तथा उद्योगपति एवं समाजसेवी रामपाल सोनी,भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठरी,सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।

प्रेस वार्ता में गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि दिनांक 5–6 अक्टूबर को महेश छात्रावास में आयोजित सृजन कार्यशाला में महिला सशक्तिकरण पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसके अंतर्गत पूरे भारत से विभिन्न स्टॉल एवं प्रदर्शनी ,सृजन बिज कार्यशाला, आत्मनिर्भरता,दअपने उद्यमशीलता के सपने को तैयार करना,गेटिंग थिंग्स डन,सिद्धांत से व्यवहार तक विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा सत्र लिए जायेंगे।

महिला सशक्तिकरण पर डांस ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।दो दिवसीय ग्रुप डांडिया तथा गरबा प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।कार्यक्रम में विजेताओं को विशेष आकर्षक उपहारों के साथ सम्मानित किया जाएगा। दो दिवसीय प्रदर्शनी के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और गुजराती तर्ज पर ओपन डांडिया व गरबा महोत्सव तथा विभिन्न प्रतियोगिता में विजेताओं को नकद पुरस्कार,लैपटॉप आदि आकर्षक पुरुस्कार दिए जाएंगे। भीलवाड़ा में महिलाओं को सशक्त करने के लिए इस तरह का पहली बार विशाल स्तर पर आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम में सज्जन संस्थान की सृजन संस्थान की अध्यक्ष ममता मोदानी, साक्षी मोदानी, सुरभि चोपड़ा, गुरुशा शर्मा, नेहा पोखरना,तनीषा सिंघवी, अनुजा बाबेल ,पूजा गलौंडिया, डॉ कृतिका लड़ा, पूनम भदादा, सुरभि समदानी, कृति लड्ढा ,मधु नागपाल, दीपा राठी ,भाग्यश्री चांडक आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का कुशल संचालन पीआरओ डा राजकुमार जैन ने किया।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर