बीकानेर:- बज्जू उपखंड क्षेत्र में सरकारी जमीन, वन विभाग,स्कूल, शमशान की भूमि का भूमाफिया लोगों को नाजायज आवंटन की शिकायत किसान संघ व ग्रामीणों के द्वारा बार बार प्रशासन से करने के बाबजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है जिससे ग्रामीणों में रोष है ग्रामीण अर्जुनराम ने बताया कि मैने ज़िला कलेक्टर बिकानेर को दो महीने पहले प्रार्थना पत्र देकर मांग की लेकीन अभी तक कोई कार्यवाही शुरू नहीं हुई है किसी के कहने से जॉच को दबाया जा रहा है अगर निष्पक्ष जांच शुरू की जावे तो हजारों बीघा जमीन करोड़ो रुपए का घोटाला निकल कर सामने आएगा जिस प्रकार पूगल छतरगढ़ में जांच हुई और हजारों बीघा जमीन वापीस सरकार के खाते में जमा हुई और दोषी कर्मचारी और एसडीएम निलंबित हुए



