Explore

Search

October 26, 2025 8:03 pm


कुआं खाली कर 3 साल की लापता बच्ची की तलाश : घर से 500 मीटर दूर खेत में सोई हुई मिली, मेडिकल के लिए जिला हॉस्पिटल भेजा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा। शक्करगढ़ थाना इलाके के एक गांव में 3 साल की बच्ची लापता हुई तो हड़कंप मच गया। बच्ची कल शाम 6 बजे घर के पास खेलते हुए अचानक गायब हो गई थी। माता पिता और परिजन ने आसपास तलाश किया लेकिन बच्ची नहीं मिली। इसके बाद परिजन ने शक्करगढ़ थाने में किडनैप की सूचना दी। पुलिस रात 9 बजे गांव पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया। पुलिस के साथ डॉग स्क्वाड टीम भी पहुंची थी। टीम का डॉग बार बार एक खेत के कुएं की ओर जा रहा था। ऐसे में बच्ची के कुएं में गिरने की आशंका में देर रात अजमेर SDRF को सूचना दी गई।

एडिशनल एसपी बोलीं- कुएं में गिरने का शक हुआ

एडिशनल एसपी चंचल मिश्रा ने बताया- गुरुवार रात को करीब 8:30 बजे गांव से एक बच्ची के मिसिंग होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। परिजनों को आशंका थी की बच्ची का अपहरण हुआ है। इस पर डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर भेजा गया। डॉग स्क्वाड का डॉग बार-बार एक कुएं की ओर जा रहा था इसलिए यह डाउट हुआ की बच्ची शायद कहीं खेलते खेलते कुएं में न गिर गई हो। आज सुबह मौके पर एसडीआरएफ़ की टीम को बुलाया गया। कुएं का पानी निकाल खाली करवाया गया, लेकिन बच्ची कुंए में नहीं मिली। प्रथम दृष्टिया बच्ची का किसी के द्वारा अपहरण किया जाना अथवा घर से ज्यादा दूर जाना प्रतीत नहीं हो रहा था। इसलिए उसकी सभी जगह फिर से तलाश करवाई। इसके बाद बच्ची घर से 500 मीटर दूर खेत में सोई हुई मिली। ज्वार के खेत में सकुशल मिली। बच्ची स्वस्थ है फिर भी भीलवाड़ा के जिला हॉस्पिटल में उसे मेडिकल के लिए भेजा है।

तीन मोटर लगाकर कुएं से पानी निकाला

SDRF की टीम सुबह 6 बजे मौके पर पहुंची थी। टीम ने 3 मोटर लगाकर कुएं का पानी निकलवाया। इस दौरान लोगों की भीड़ जुट गई। शुक्रवार सुबह 9 बजे कुआं पूरी तरह खाली हुआ, लेकिन बच्ची का पता नहीं लगा। इसके बाद आस-पास तलाश शुरू की गई। देर रात तक पूरे इलाके की पुलिस अलर्ट रही। वाहनों की लगातार चेकिंग की गई।

पिता ने कहा- भगवान और पुलिस का शुक्रिया

बच्ची के पिता ने बताया- शाम करीब 6 बजे के आस पास बच्ची घर के बाहर खेल रही थी । थोड़ी देर बाद जब बच्ची बाहर नहीं दिखी तो हमने उसकी तलाश की। हमें शक हुआ कि बच्ची का कोई अपहरण कर ले गया है । रात 8 बजे पुलिस को सूचना दी। पुलिस घर पर आई और बच्ची को ढूंढ़ा। आज सुबह बेटी खेत में सोई हुई मिल गई।

ज्वार के खेत में पहुंचे ग्रामीण

बच्ची को खेत से लाने का एक वीडियो भी सामने आया। इसमें एक खेत में सैकड़ों लोग नजर आ रहे हैं। एक ग्रामीण वीडियो में कह रहा है- बहुत बढ़िया हुआ भगवान। जो बच्ची कल गायब हुई थी वह मिल चुकी है। वाह यह बहुत बढ़िया हुआ। बच्ची को खेत में नींद आ गई थी। वीडियो बना रहा युवक बच्ची की मां को रोकता है, जो उसे गोद में लेकर आती दिख रही है। बच्ची उनींदी लग रही है। युवक कहता है- बच्ची ज्वार के खेत में जाकर सो गई थी। इस दौरान खेत में दूर तक लोगों की भीड़ नजर आती है। लड़की का भाई उसे मां की गोद से अपनी गोद में ले लेता है। इसके बाद भीड़ गांव की ओर चली जाती है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर