Explore

Search

July 2, 2025 1:00 am


नवरात्रा के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले गरबा महोत्सव “सिद्धार्थ डांडिया महोत्सव 2024”  पोस्टर विमोचन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जोधपुर। अपने शहर जोधपुर में पिछले 9-10 वर्षों से सांस्कृतिक एवं पारम्परिक गरबा महोत्सव की बीम पर “सिद्धार्थ डांडिया महोत्सव” का आयोजन किया जाता रहा हैं, इसी आयोजन के कम में इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रा के उपलक्ष्य में दिनांक 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2024 तक 5 दिवसीय डांडिया महोत्सव का भव्य आयोजन “होटल सिद्धार्थ इन्टरनेशनल, कायलाना चौराहा से पहले, जोधपुर” में किया जा रहा है। इस आयोजन में हर वर्ष शहरवासियो का भरपूर प्यार व सहयोग मिलता रहा हैं, आयोजन के प्रत्येक सीजन में लगभग 4 से 5 हजार शहरवासी बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं। इस बार के 5 दिवसीय आयोजन में प्रत्येक दिन अलग अलग गेस्ट थीम पर ये कार्यकम आयोजित होगा, जिसमें मीडिया गेस्ट, डॉक्टर्स गेस्ट, पॉलिटिकल गेस्ट, प्रशासनिक गेस्ट, सोशल एक्टिविस्ट गेस्ट इत्यादि की थीम पर गेस्ट आमंत्रित होंगे। इस कार्यक्रम में शहरवासी गरबा रास के अलावा आर्कषक गिफ्ट्स लक्की ड्रा के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे, जिसमें पेड कूपन के प्रतिभागी लक्की डों के माध्यम से लाखो रूपये के ईनाम प्राप्त कर सकेंगे। ये गिफट्स शुभम के मार्ट्स एवं अनुपम एजेन्सी द्वारा दिये जायेगे। इसके अतिरिक्त इस आयोजन में भाग लेने वाले प्रतिभागियो के लिए प्रतिदिन बेस्ट कपल, बेस्ट डांस, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट किड इत्यादि के उपहार दिये जायेंगे। इस आयोजन में दिल्ली की मशहूर डी.जे. आर्टिस्ट डीजे नोमिता अपनी म्यूजिकल डांडिया रास की धुनो पर अपनी प्रस्तुति देगी, वही इस कार्यक्रम का संचालन राजस्थान के प्रसिद्ध मंच संचालक अरूणसिंह चौहान एवं पीयूष गौड करेंगे।

इस कार्यक्रम का आयोजन वी.एस. मॉल एवं विनोद ग्रुप ऑफ कम्पनीज के चैयरमेन विनोद सिंघवी एवं सिद्धार्थ सिंघवी द्वारा किया जा रहा हैं। कार्यक्रम के आयोजन में मैन स्पॉसर बॉबी टेंट हाउस से संजीव सिंघवी एवं महेन्द्र सिंघवी हैं। वही कार्यकम के सपोटर्स निर्मल गहलोत “उत्कर्ष क्लासेज”, मनीष मेहता “फॉर्च्यून ग्रुप”, राधे अरोडा “सूर्या नमकीन” है। इसके अतिरिक्त अनिल सिंघवी व सुनिल सिंघवी “महावीर लाईट्स”, अमित सिंघवी “छपाई, कॉम”, आशीष गर्ग “अलूरा” का सहयोग रहेगा। इस आयोजन में रौनक सेल्स, अक्षय फॉटोग्राफी, फ्यूजन इवेंटस, शिवालिक इवेंटस, शांति कैटर्स, श्रीराम सिक्योरिटी सर्विस, 365 डेज एनिमल लवर्स अपनी महत्वपुर्ण सेवाएं देंगे। कार्यकम के संयोजन में नमिता प्रजापत, भूपेन्द्र डांगी, सुनील, जितेन्द्र सिंघवी का सहयोग रहेगा।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर