फलोदी। जिले के बाप उपखंड क्षेत्र बड़ीसीड स्थित सोलर प्लांट परिसर में लगे सुरक्षा गार्ड का शव एमसीआर रूम में फंदे से लटका मिला। सुरक्षा गार्ड टोपणराम (27) पुत्र मोहनराम मेघवाल कानसिंह का सिडा का रहने वाला था। सूचना के बाद बाप पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सीएचसी बाप मॉर्च्युरी में रखवाया। आज सुबह घटना की सूचना मिलने पर बाप सीएचसी पर कल्याणसिंह की सिड सरपंच केशुराम मेघवाल,कृष्णपाल सिंह भाटी समेत मृतक के परिजन, ग्रामीण मॉर्च्युरी के बाहर धरने पर बैठ गए।
लोगों ने मृतक के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को नौकरी और बाहरी मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाने की मांग की। कल्याणसिंह की सिड सरपंच केशुराम मेघवाल ने बताया कि जब तक हमारी सभी मांगे नहीं मानी जाएगी, तब तक शव नहीं उठाया जाएगा। बाप थाना अधिकारी मनोज सामरिया और पुलिस जाप्ता सीएचसी में मौजूद हैं। टोपणराम की तीन साल पहले शादी हुई थी। उसके एक साल का बेटा है। टोपणराम अभी अपने पिता का इकलौता बेटा था। पिता मानसिक बीमारी से ग्रस्त है। जिस कारण अब घर में कमाने वाला कोई नहीं है।