ऑल इण्डिया मसलिम ए इतेहादुल मुस्लिमिन,पाली ( राज. ) ने उठाई मांग।
पाली. पाली शहर में महंत यदि नरसिंहानन्द सरस्वती के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के लिए शुक्रवार को पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली को संज्ञेय अपराध लिखित इत्तिला रिपोर्ट दी गई। ओर राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर पाली के मार्फत से दिया गया ज्ञापन। ऑल इण्डिया मसलिम ए इतेहादुल मुस्लिमिन,पाली प्रभारी सद्दाम हुसैन हबीबी ने बताया कि गत दिनांक 29 सितम्बर 2024 को गाजियाबाद के लोहियानगर स्थित हिन्दी भवन में एक सेवा संस्थान की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें नरसिंहानन्द ने मौजदा कार्यक्रम में आये लोगों के सामने सभा को सम्बोधित करते हुए भाषण दे रहें थे जिसमें विद्धोवेषण पूर्ण भावना फैलाने व समाज में जाति धर्म को नीचा दिखाने के लिये वहां पर आये लोगों को भड़काने के लिये मुस्लिम समाज के अनुयायी के बारे में टिप्पणीयां करते हुए पैगम्बर हजरत मुहम्मद स.अ.व. को लेकर उनको रावण के जगह जलाने वाला बताकर इस्लाम धर्म को ठेस पहुंचाई है तथा मजहब के बारे में इस तरह की टिप्पणी कर इस्लामिक धर्म के विरूद्ध बोलकर धर्म का अपमान किया है, जिससे तमाम मुस्लिम समाज धर्म के समुदायिक लोगों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है तथा इस्लामिक धर्म के लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है तथा विद्धोवेषण भावना फैलाकर जाति धर्म के बारे गलत टिप्पणीय कर देश का माहौल खराब करने की कोशिश नरसिंहानंद द्वारा की गई। जिनका भाषण देते हुए वीड़ियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है तथा साथ ही इस प्रकार की टिप्पणीयां कर धर्मिक लोगों को ठेस पहुंचाते हुए, देश में माहौल खराब करने की कोशिश की इसलिये ऑल इण्डिया मसलिम ए इतेहादुल मुस्लिमिन,पाली ने रिपोर्ट प्रस्तुत की। ओर सोमवार तक अगर मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता है तो पुलिस अधीक्षक पाली के कार्यालय के बाहर धरना दिया जाएगा। इस मौके पर ज्ञापन देने के लिए उपस्थित हुए ऑल इण्डिया मसलिम ए इतेहादुल मुस्लिमिन,पाली के जिला अध्यक्ष आसिफ खान सिलावट, उपाध्यक्ष सलीम शहजाद, विधायक सभा अध्यक्ष गुलाम सर, शहर अध्यक्ष निजाम सोढ़ा, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद फैजान आरटीआई, प्रवक्ता मोहम्मद अली, महासचिव मोहम्मद फिरोज सामरिया, सचिव मोहम्मद यासीन, मोहम्मद इमरान, प्रिस गौरी, संयुक्त सचिव मोहम्मद आसिफ अली,मेहराज अली चूड़ीगर, मोहम्मद शाहिद रजा, रमज़ान अशरफी, मोहम्मद हसन सोजत, अजरूद्दीन कुरैशी आदि मौजूद रहे।