Explore

Search

June 23, 2025 3:36 pm


जिला कलेक्टर ने जेएलएन हॉस्पिटल का निरीक्षण किया : मरीजों से बातचीत की, कहा- कुछ जगह इम्प्रूवमेंट की जरूरत है

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अजमेर। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने शनिवार को जेएलएन हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान वार्डों में जाकर भर्ती मरीजों से बातचीत भी की। वहीं, मरीजों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसे लेकर अस्पताल प्रशासन को दिशा निर्देश भी दिए।
दरअसल, जिला कलेक्टर लोक बंधु शनिवार को औचक निरीक्षण पर जेएलएन हॉस्पिटल में पहुंचे थे। यहां कलेक्टर ने हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ अरविंद खरे सहित अन्य स्टाफ के साथ इमरजेंसी, दवाई काउंटर और अन्य विभागों में जाकर निरीक्षण किया। वहीं, भर्ती मरीजों से बातचीत भी की।
मीडिया से बातचीत में कलेक्टर लोक बंधु ने कहा कि हॉस्पिटल का निरीक्षण कर मरीजों से बातचीत की है। ज्यादातर मरीज व्यवस्थाओं से संतुष्ट हैं। कुछ जगह इम्प्रूवमेंट की जरूरत है इसे लेकर अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने कहा कि बरसात के समय हॉस्पिटल में पानी भराव की शिकायतें सामने आई थी। इसे लेकर भी विभाग की एक बैठक लेकर इसे ठीक करवाया जाएगा। हॉस्पीटल की बिल्डिंग की मरम्मत को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

Author: Namaste Rajasthan PANKAJ GARG

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान अगर आपके साथ किसी सरकारी विभाग मे दुर्व्यवहार किया जाता या आपका कार्य करने मे उदासिनता दिखाई जाती है या बार बार चक्कर कटाए जाते है और हैरान व परेशान किया जाता है तो समस्त दस्तावेजो के साथ हमारे कार्यालय से सम्पर्क करे जिससे आपकी समस्या का समाधान कर सके

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर