Explore

Search

October 16, 2025 11:35 pm


लेटेस्ट न्यूज़

बिजौलिया में राजनैतिक भेंट चढ़ा तेजाजी चौक स्थित वर्षों पुराना सरकारी स्कूल, कांग्रेस सरकार में मिली 2 करोड़ 65 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति के बावजूद अभी तक भाजपा सरकार ने नहीं सुध, क्षेत्र के सैकड़ों अभिभावक प्राइवेट स्कूलों को मोटी फीस देने को हो रहे मजबूर

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह बोले-डोटासरा अपनी गिरेबां में झांके; पेपर लीक की आंच नेताओं की कॉलर तक पहुंचेगी तो बयान और सुर बदल जाएंगे

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जोधपुर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा- थोड़े दिन रुक जाइए, पेपरलीक की आंच जब नेताओं के कॉलर तक पहुंचेगी, तब बयान और सुर, दोनों बदल जाएंगे। शनिवार को जोधपुर पहुंचे शेखावत अपने आवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। गोविंद सिंह डोटासरा के बयानों को लेकर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी के अध्यक्ष होने के नाते ऐसे बयान देना उनका धर्म है, उनकी नैतिक जिम्मेदारी है। लेकिन अपना हर वक्तव्य देने से पहले उन्हें जब पांच साल उनकी सरकार थी, उस समय राजस्थान में किस तरह के हालात और परिस्थितियां थीं, उसे लेकर एक बार अपने गिरेबां में झांककर अवश्य देखना चाहिए।

गौरतलब है कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पिछले दिनों कहा था कि दिसंबर तक कई मंत्रियों की पर्ची बदल जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा- हम बार-बार कहते थे, किस तरह युवाओं के भविष्य के साथ में खिलवाड़ हो रहा है। आरपीएससी और उसके नीचे किस तरह से पेपर लीक का नंगा नाच सरकार के नेताओं के प्रश्रय में किया जा रहा था। शेखावत ने कहा कि मैं तो डोटासरा से इतना ही कहूंगा कि अभी तो परतें उखड़ना शुरू हुई हैं, थोड़े दिन रुक जाइए, जब आंच नेताओं के कॉलर तक पहुंचेगी, तब बयान और सुर, दोनों बदल जाएंगे।

हरियाणा में फिर बनेगी भाजपा सरकार

हरियाणा को लेकर शेखावत ने कहा- चुनाव प्रचार के दौरान जैसा अनुभव किया था कि मतदाताओं का भारी रुझान एक बार फिर नॉनस्टॉप हरियाणा की प्रगति के लिए, हरियाणा में डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए प्रदेश की जनता उत्सुक भी है और मानस बना चुकी है। मैं पूरे आत्मविश्वास के साथ में कह सकता हूं कि हरियाणा में चमत्कृत परिणाम आएंगे और फिर एक बार भाजपा की सरकार बनेगी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर