अलवर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं ईएसआई योजना के निदेशक खेल शंकर भारद्वाज द्वारा 18 सितंबर को जारी किया गया एक आदेश 30 सितंबर को रिटायरमेंट से डेढ़ घंटे पहले शाम 4.30 बजे बदल दिया गया। निदेशक रहे खेल शंकर भारद्वाज ने अलवर के कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय संख्या एक का प्रभारी और आहरण वितरण अधिकारी 18 सितंबर को उपनिदेशक स्तर की महिला अधिकारी इंदिरा कुमारी को बनाया था । इंदिरा कुमारी ने इन आदेशों की पालना में चार्ज भी ले लिया लेकिन खेल शंकर भारद्वाज ने अपने रिटायरमेंट के दिन 30 सितंबर को शाम साढ़े 4 बजे वापस से इन आदेशों को प्रत्याहरित कर पुराने ही अधिकारी को चार्ज दे दिया। पूर्व में यह चार्ज अरविंद नागर के पास था । खेल शंकर भारद्वाज ने रिटायरमेंट पर जाते-जाते वापस डॉक्टर अरविंद को ही यह चार्ज दे दिया । अरविंद दंत रोग के चिकित्सा अधिकारी हैं। कुछ कर्मचारियों का कहना है कि विभाग के नियमों के अनुसार दंत चिकित्सक को प्रभारी एवं आहरण वितरण अधिकारी का चार्ज नियम अनुसार नहीं दिया जा सकता। वहीं जिस महिला अधिकारी से चार्ज हटाया गया है वह बहुत ही वरिष्ठ और उपनिदेशक स्तर की महिला अधिकारी है । लोगों का कहना है कि रिटायरमेंट के दिनआदेश कैंसिल होने के पीछे कोई बड़ा खेल है । खेल शंकर भारद्वाज 2 साल पहले रिटायर हो गए थे जिन्हें सेवा विस्तार दिया गया था । कुछ समय पहले उनके स्थान पर आदित्य आत्र्येय को निदेशक बनाया था लेकिन खेल शंकर भारद्वाज कुछ महीने पहले वापस इस पद पर आ गए थे।

लेटेस्ट न्यूज़
सड़क हादसे में एलडीसी की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
June 28, 2025
4:51 pm
जहरीला पदार्थ खाने से कारीगर की मौत, पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
June 28, 2025
3:31 pm
अधिकारी नही पंहुचे तो कुर्सी के चिपकाया ज्ञापन
June 28, 2025
3:28 pm
युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
June 28, 2025
3:06 pm

रिटायरमेंट से डेढ़ घंटे पहले बदला ईएसआई निदेशक ने अपना ही 10 दिन पुराना आदेश


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान