राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन के महिला विंग की वाईस चेयरपर्सन प्रतिभा मीणा रविवार को सिरोही जिले के फुटबॉल प्रेमी ग्राम पंचायत उडवारिया पहुंची। इस दौरान उनके साथ बिहार के काराकट के पूर्व विधायक संजय यादव साथ रहे। ग्राम पंचायत पहुंचने पर सरपंच जीतू भाई समेत ग्रामवासियो ने साफा व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस मौके पर गांव के फुटबॉल प्रेमी खिलाड़ियों ने प्रतिभा मीणा से फुटबॉल के बारे में चर्चा करते हुए खिलाडीयो के बारे में जानकारी ली। साथ ही मीणा ने उपस्थित ग्राम वासियो को संबोधित भी किया जिसमें उन्होंने बताया कि आज के समय मे क्रिकेट के जुनून के आगे फुटबाल दब रहा है और आपके गांव में फुटबॉल का क्रेज़ देखकर मन खुश हो गया। गांव में घुसते ही फुटबॉल सर्किल है मतलब है फुटबॉल यहाँ की जान है।गांव में घुसते ही फुटबॉल सर्किल है मतलब है फुटबॉल यहाँ की जान है। मैं आप लोगो के बीच मे आज केवल इसलिए आई हुई हु की आप लोगो की प्रतिभा को निखार सकू।
आगे मेरी इच्छा है कि आप मे खिलाड़ी बाहर आये और राजस्थान का प्रतिनिधित्व करे। वही इस मौके पर सरपंच जीतूभाई ने वाइस चेयरपर्सन के समक्ष गांव के फुटबाल खिलाडीयो के समक्ष आने वाली समस्या के बारे में बताया। वही इस मौके पर काराकट के पूर्व विधायक संजय यादव ने भी लोगो को संबोधित किया और कहा कि आज आपके बीच की प्रतिभाओं को निखारने प्रतिभा मीना है जो आपके लिए हर समय मदद को तैयार रहेगी। बस अब आपको अपना हुनर इनके समक्ष लाना होगा।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan