उदयपुर। मावली क्षेत्र के पलाना कलां गांव में गुरुवार शाम को एक डंपर के गियर बॉक्स में गड़बड़ी होने पर डंपर पीछे चला गया। जिससे वह वहां खड़ी एक कार से टकराया गया। इस बीच दोनों गाड़ियों के चालक उलझ गए। जिससे इस रोड पर जाम लग गया। बाद में डंपर मालिक और पुलिस ने आकर रास्ता खुलवाया।
पलाना कलां में बस स्टैंड पर मिट्टी से भरे डंपर के रिवर्स में आने से कार को नुकसान पहुंचा। लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। गुरुवार रात करीब 7 बजे एक मिट्टी से भरा डंपर पलाना कलां से घासा गांव की तरफ जा रहा था। इस दौरान पलाना कलां के हॉस्पिटल चौराहा पर डंपर का गियर बिगड़ गया। जिससे डंपर डंपर रिवर्स जाने लगा और पीछे खड़ी गुजरात पार्सिंग कार से टकरा गया। वैसे आगे से डंपर को रिवर्स आते देख कार चालक ने आनन-फानन में कार को रिवर्स लेकर बचने का प्रयास किया। लेकिन थोड़ी पीछे लेने के बाद महिलाएं खड़ी होने से कार चालक को गाड़ी रोकनी पड़ी इस बीच डंपर आकर टकरा गया।
इस बीच वहां इस मुख्य सड़क पर जाम लग गया और करीब आधे घंटे बाद जाम खुलवाया और बाद में डंपर मालिक भी पहुंचा और सबसे पहले सड़क से गाड़ी हटाई और उसके बाद समझाइश हुई। इस दौरान मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।