Explore

Search
Close this search box.

Search

November 2, 2024 1:53 pm


लेटेस्ट न्यूज़

असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक के रूप में होगा रावण का दहन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

शनिवार को नगर निगम उत्तर और दक्षिण की ओर से होगा कार्यक्रम

जोधपुर। असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक के रूप मे मनाए जाने वाले दशहरा पर्व को लेकर नगरनिगम उत्तर एवं दक्षिण की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है और शनिवार को अंहकार रूपी रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। महापौर दक्षिण वनीता सेठ ने बताया कि  रामलीला मैदान में इस बार 80 फीट उचें रावण और उसके परिजनों के पुतलों का गौ धुली वेला में दहन किया जाएगा। हर बार की तरह इस बार रावण के पुतले को धोती, जोधपुरी अचकन, सिल्क की धोती और जूतियां पहनाई गई हैं। साथ ही मेघनाद, कुंभकर्ण, शूर्पणखा और ताडका के करीब 40 फीट के पुतलों का भी निर्माण किया गया है। नगर निगम उत्तर/ दक्षिण की आयुक्त टी शुभ मंगला ने बताया कि रामलीला मैदान में दशहरा महोत्सव देखने के लिए आने वाले शहरवासियों के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई है साथ ही सुरक्षा के मध्यनजर मैदान मे बेरिकैटिंग की गई है। उन्होने बताया कि जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर सारी व्यवस्थाओं का रिव्यू किया गया है। निगम उत्तर महापौर कुन्ती परिहार ने बताया कि बैंड की मधुर स्वर लहरियों के बीच शहर के अखाडा दल के कार्यकर्ता हैरत अंगेज करतब दिखाते हुए राम सवारी के आगे चलेगें। रामलीला मैदान पर अखाडा दल प्रभारियों का प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी निगम की ओर से साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया जाएगा। राम सवारी के मार्ग में पड़ने वाले मंदिरों में पूजा अर्चना कर निगम की ओर से भेंट राशि समर्पित की जाएगी। मेले स्थल पर अखाडा संचालकों और  मेले में आने वाले आमजन के लिए रावण दहन स्थल के पास ही पेयजल की व्यवस्था की गई है।

विधिवत पूजा अर्चना के बाद रवाना होगा राम रथ

महापौर दक्षिण वनीता सेठ , महापौर उत्तर कुंती परिहार ,निगम आयुक्त डॉ टी. शुभ मंगला, मेला अधिकारी राहुल गुप्ता व राजेश बोड़ा,मेला समिति सदस्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं पूर्व राजपरिवार के सदस्य मेहरानगढ दुर्ग पंहुचकर प्रभु श्रीराम और मां चामुण्डा की पूजा अर्चना करेगें और उसके बाद मुहुर्त के अनुसार दोपहर में विधिवत पूजा अर्चना कर राज व्यास श्री राम की सवारी को रवाना करेगें।

इस तरह होगा रावण दहन मेला अधिकारी दक्षिण राहुल गुप्ता ने रावण की नाभि में अग्नि बाण लगते ही हाथ में थामी चकरी घूमेगी, तलवार हिलेगी,  रावण के मुह एवं आंखों से अंगारे बरसेंगे।रावण दहन से पहले अट्टहास करेगा और उसके बाद रावण की चीख सुनाई देगी।  इस बार पहले रावण के परिजनों के पुतलों का दहन किया जाएगा और उसके बाद गौधुली वैला में रावण का दहन किया जाएगा। रावण दहन के बाद करीब डेढ़ घंटे तक आकर्षक एवं मनमोहक आतिशबाजी की जाएगी।

यह होंगे अतिथि

मेला समिति अध्यक्ष दक्षिण मीनाक्षी कोठारी ने बताया कि दशहरा महोत्सव के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि होंगे वहीं पूर्व नरेश गजसिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री एवम सरदारपुरा विधायक अशोक गहलोत, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, शहर विधायक अतुल भंसाली विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे इस तरह से प्रवेश व्यवस्था मेला समिति अध्यक्ष उत्तर शैलजा परिहार ने बताया कि मेले के दौरान मेला स्थल पर प्रवेश के लिए अलग अलग व्यवस्थाएं की गई हैं। गेट नंबर 1 से रामरथ एवं अखाड़ों का प्रवेश होगा और गेंट नंबर 3 से 8से आमजन प्रवेश कर सकेगें। कल्पतरू सिनेमा के सामने स्थित गेंट नंबर 9 से वीआई पी,वीवीआईपी गेस्ट और मीडियाकर्मी प्रवेश करेगें।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर