Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 5:34 am


लेटेस्ट न्यूज़

सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए 12 करोड़ रुपए स्वीकृत : पशु उप केंद्र खोलने की भी मिली स्वीकृति, लोगों ने जताई खुशी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बड़ीसादड़ी। विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए करीब 12 करोड़ से अधिक राशि और पशु उप केंद्रो की घोषणा होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी है। ग्रामीणों ने सहकारिता मंत्री गौतम दक का आभार जताया है। विधानसभा क्षेत्र के चैनपुरिया, पिंड, भाटोली गुजरान, नौगावां, पिराना, रावतपुरा, ईडरा, मांडलकला, केसरपुरा, बावड़ीखेड़ा में पशु उप केंद्र खोलने की स्वीकृतियां मिली है। विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए भी राशि स्वीकृत हुई है। जिसमें डूंगला से कानोड़ तक सड़क चौड़ा करवाने के लिए 8.80 करोड़ रुपए, ननाना से दुर्जन जी का खेड़ा 60 लाख रुपए, समेलिया महादेव जी से समेलिया रोड तक 95 लाख रुपए, अरनेड़ से बागपुरा रोड 95 लाख रुपये, सांगरिया से कचुमरा रोड़ 50 लाख रुपए, ओडवाडीया से पिनोदड़ा जन्ताई तक रोड 50 लाख रुपए, मंगरी से गेमत तक नवीनीकरण रोड 2.20 करोड़ रुपए, हनुमान चौराहे से ढिकानिया तक रोड 1.75 करोड़ रुपए, बारावरदा से मथुरा तालाब के बीच बनी पुलिया की मरम्मत के लिए 20 लाख रुपए, कमला कुड़ी से धावड़ा के बीच बने पुलिया की मरम्मत के लिए 10 लाख रुपए की स्वीकृति हुई है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर