बड़ीसादड़ी। विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए करीब 12 करोड़ से अधिक राशि और पशु उप केंद्रो की घोषणा होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी है। ग्रामीणों ने सहकारिता मंत्री गौतम दक का आभार जताया है। विधानसभा क्षेत्र के चैनपुरिया, पिंड, भाटोली गुजरान, नौगावां, पिराना, रावतपुरा, ईडरा, मांडलकला, केसरपुरा, बावड़ीखेड़ा में पशु उप केंद्र खोलने की स्वीकृतियां मिली है। विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए भी राशि स्वीकृत हुई है। जिसमें डूंगला से कानोड़ तक सड़क चौड़ा करवाने के लिए 8.80 करोड़ रुपए, ननाना से दुर्जन जी का खेड़ा 60 लाख रुपए, समेलिया महादेव जी से समेलिया रोड तक 95 लाख रुपए, अरनेड़ से बागपुरा रोड 95 लाख रुपये, सांगरिया से कचुमरा रोड़ 50 लाख रुपए, ओडवाडीया से पिनोदड़ा जन्ताई तक रोड 50 लाख रुपए, मंगरी से गेमत तक नवीनीकरण रोड 2.20 करोड़ रुपए, हनुमान चौराहे से ढिकानिया तक रोड 1.75 करोड़ रुपए, बारावरदा से मथुरा तालाब के बीच बनी पुलिया की मरम्मत के लिए 20 लाख रुपए, कमला कुड़ी से धावड़ा के बीच बने पुलिया की मरम्मत के लिए 10 लाख रुपए की स्वीकृति हुई है।
लेटेस्ट न्यूज़
सर्दी ने दी दस्तक: हरिशेवा उदासीन आश्रम की ओर से बँटे कच्ची बस्तियों में गर्म स्वेटर
November 21, 2024
7:52 pm
सर्दी ने दी दस्तक: हरिशेवा उदासीन आश्रम की ओर से बँटे कच्ची बस्तियों में गर्म स्वेटर
November 21, 2024
6:14 pm
जिला स्तरीय जनसुनवाई, जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित
November 21, 2024
6:08 pm
सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए 12 करोड़ रुपए स्वीकृत : पशु उप केंद्र खोलने की भी मिली स्वीकृति, लोगों ने जताई खुशी
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान