Explore

Search

July 2, 2025 4:24 am


जैतारण में बाल गणेश मित्र मंडली द्वारा गरबा नृत्य का हुआ भव्य आयोजन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बालिकाओं को पारितोषिक से नवाजा नवरात्रि में माता जी की पूजा से मिलता है सच्चा सुख सीताराम गौड़

पाली। (राधेश्याम दाधीच)  बाल गणेश मित्र मंडल मरुधर कॉलोनी कृष्णा कॉम्प्लेक्स के पास ब्यावर रोड जैतारण पर आयोजित गरबा महोत्सव में आसपास के निवासरत मौहल्ले . वासियो .द्वारा एक से बढ़कर एक .गरबा नृत्य .का प्रदर्शन किया गया जहां पर सीताराम गौड .एवं .मुख्य अतिथि संदीप  काव्य ने कहा कि नवरात्रि में माता जी की सेवाकरने से सच्चा सुख मिलता हैऔर जीवन में आगे बढ़ाने के लिए आत्म बल  मिलता है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला प्रमुख यश उपाध्याय नगर मंत्री दर्शन सिंह  बाहरट नगर अध्यक्ष गजेंद्र  वैष्णव नगर उपाध्यक्ष मुकेश  कुमावत सुशील  चौधरी सुनील  फडाक सीताराम  गौड़ गजेंद्र गहलोत पार्षद कार्यकर्ता धनराज वैष्णव  विपिन गुप्ता अनिल वैष्णव गोलू यादव जसविंद्र सिंह बलवीर दास बनवारी लाल यादव भगवान सिंह  विष्णु अग्रवाल . राधेश्याम दाधीच जितेंद्र परिहार कुलदीप प्रवीण कुमावत कीर्तन आदि मौजूद रहे।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर