बिजयनगर ब्यावर। सिंह गर्जना द्विवेणी पथ संचलन मे हजारों की संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवको ने लिया भाग।पथ संचलन पर शहरवासियों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर किया स्वागत।द्विवेणी पथ संचलन शहर के दो अलग अलग जगहों से शुरू किया गया जिसका अद्भुत संगम विवेकानन्द चौराहे पर हुआ। जहां सैकड़ों की संख्या में उपस्थित शहरवासियों ने अद्भुत द्विवेणी संगम को देखकर मन प्रफुलित हो उठा।द्विवेणी पथ संचलन राजनगर चोसला तारों का खेड़ा सुभाषनगर शास्त्री कॉलोनी तेजा चौक सथाना बाजार सब्जी मंडी गणेश मंदिर रेलवे-स्टेशन पीपली चौराहा होते हुए कृषि मंडी पहुँचा जहा द्विवेणी पथ संचलन सम्पन्न हुआ। पथ संचलन के दौरान यातायात व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मसुदा डिप्टी सज्जन सिंह व थानाधिकारी करण सिंह ने जगह जगह पुलिस जवान तैनात रखे।
लेटेस्ट न्यूज़
खेत में टूटकर गिरा बिजली का तार : चारा और अनाज की बोरियां जलकर खाक, पीड़ित किसान ने की मुआवजे की मांग
November 22, 2024
5:56 pm
बिजयनगर खंड मे विजया दशमी उत्सव के उपलक्ष मे आयोजित सिंह गर्जना द्विवेणी पथ संचलन शहर के मुख्य मार्गो से गुजरा
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान