नगर निगम द्वारा हटाए गए अतिक्रमण एवं काटे गए गंदगी, पॉलीथिन के चालान
नगर निगम द्वारा शहर के मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाए जाकर सार्वजनिक संपत्ति को मुक्त कराया गया ,आयुक्त हेमाराम चौधरी ने बताया कि सूचना केंद्र के सामने परिषद भूमि पर कुछ व्यक्तियों द्वारा अस्थाई अतिक्रमण किया गया था जिसे निगम द्वारा हटाया जाकर निगम भूमि को मुक्त कराया गया है इसी के साथ गंदगी फैलाने वालों एवं सिंगल यूज़ पॉलिथीन का उपयोग करने वालों पर भी कार्यवाही की गई एवं 86 चालान काटे गए इसी क्रम में गंदगी फैलाने वालों पर 6500 रुपये एवं सिंगल यूज़ पॉलिथीन रखने वालों पर ₹3100 का चालान किया गया एवं 7 किलो सिंगल यूज़ पॉलिथीन जप्त की गई।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan