जयपुर। में शुक्रवार दोपहर एक बच्ची मुस्कान (6) की गड्डे में डूबने से मौत हो गई। खेलते हुए वह 100 मीटर दूर घर से दूर 6 फीट गहरे गड्डे तक जा पहुंची और गिर गई। काफी समय तक मुस्कान के नजर नहीं आने पर परिजनों ने तलाशना शुरू किया। जो गड्डे में पड़ी मिली। परिजनों ने तुरंत बाहर निकालकर मुस्कान को प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टर्स ने उसे तुरंत चाकसू सेटेलाइट हॉस्पिटल रेफर कर दिया। यहां डॉक्टर्स ने चेकअप कर मृत घोषित कर दिया। शिवदासपुरा थाना पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
परिवार ने पोस्टमार्टम करवाने से मना किया
पुलिस ने बताया- हादसे में बौंली सवाई माधोपुर निवासी धारासिंह की बेटी मुस्कान की मौत हो गई। शिवदासपुरा के ग्राम थूणी जयलालपुरा में धारासिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं। शुक्रवार दोपहर को उनकी बेटी मुस्कान घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान हादसा हो गया। मेडिकल सूचना पर शिवदासपुरा थाना पुलिस हॉस्पिटल पहुंची। परिजनों के पोस्टमॉर्टम करवाने से मना करने पर पंचनामे की कार्रवाई कर शव सौंप दिया।