शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत दीपावली पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मांडल उपखंड के हिसनिया क्षेत्र में 1000 kg से अधिक मिलावटी मावा पाया गया, जिसे नष्ट कर सैंपल खाद्य प्रयोगशाला में भिजवाए , मौके पर पाम तेल के कंटेनर पाए गएl दीपावली पर खाद्य सुरक्षा विभाग भीलवाड़ा की विशेष कार्रवाई l
जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर चेतेंद्र पुरी गोस्वामी द्वारा दी गईl
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan