अजमेर। दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है। भीड़ का फायदा उठाकर चोरी करने वाला गिरोह भी सक्रिय हो चुका है। शहर के क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में मोबाइल और पटाखे की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। चोरी की घटना दोनों जगह लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। पीड़ित व्यापारियों की शिकायत पर क्लॉक टावर थाना पुलिस जांच में जुटी है।
केस 1- प्लाजा सिनेमा का नजदीक वर्धमान पटाखे की दुकान पर देर रात चोरी की वारदात सामने आई है। पटाखा व्यापारी जसवंत ने बताया कि एक महिला कचरा बीनने के लिए पहुंची थी। इसी का फायदा उठाकर वह टेंट के अंदर एंटर हो गई। बाद में टेंट में 30 से 40 हजार के पटाखे चोरी कर फरार हो गई। सोमवार सुबह जब वह पहुंचे तो उन्हें पटाखे कम मिले थे। सीसीटीवी चेक करने पर चोरी का पता चला था।
केस 2- एचएम मोबाइल पर भी चोरी की वारदात सामने आई है। यहां एक चोर गल्ले में से 60 हजार नगदी चोरी कर फरार हो गया। दुकान मालिक ने बताया कि दुकान मंगल करने का समय हो चुका था। तभी एक कर खरीदारी के बहाने शॉप के अंदर एंटर हुआ और भीड़ का फायदा उठाकर नदी चोरी कर फरार हो गया। सीसीटीवी चेक करने पर आरोपी चोरी करते हुए दिखाई दिया। मामले में क्लॉक टावर थाने में शिकायत दी गई है। पुलिस दोनों ही मामलों में जांच में जुटी है।