भीलवाड़ा। जिले की सदर थाना पुलिस ने मारपीट और लूट की वारदात करने वाले आरोपी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। ये हिस्ट्रीशीटर थाना क्षेत्र में 8 महीने से किडनैप-हत्या के प्रयास की वारदात के अलावा कोटड़ी थाने की एक होटल में तोड़फोड़ और मारपीट की घटना में भी वांछित है। एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि सदर थाना प्रभारी उगमाराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हिस्ट्रीशीटर सदर थाना क्षेत्र के माताजी का खेड़ा सुवाणा निवासी कुंदन पुत्र संपत जाट को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ बेगूं थाना क्षेत्र के आखरियों का चौक निवासी मोहम्मद निसार पुत्र मोहम्मद इस्माइल अंसारी ने मारपीट और लूट की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया की 27 अक्टूबर की रात को करीब 10.45 बजे भीलवाड़ा से अपनी कार से परिजनों के साथ बेगूं जा रहा था। ईंरास गांव मेन रोड पर सामान खरीदने के लिए उतरे। तभी वहां मौजूद 3-4 व्यक्तियों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर छीना-झपटी करना शुरू कर दिया और उसकी जेब से 12 हजार 200 रुपए लूट लिए व चेन लूटने का प्रयास किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर आरोपी कुंदन जाट को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी कुंदन सदर थाना क्षेत्र में अपहरण-हत्या के प्रयास की वारदात और बीगोद थाना क्षेत्र में अपहरण कर फिरौती मांगने की घटना के अलावा कोटड़ी थाना क्षेत्र की आनंदा होटल में तोड़-फोड़ और मारपीट करने के मामले में भी वांछित है।
लेटेस्ट न्यूज़
सामान्य चिकित्सालय में रेडियोग्राफर द्वारा विश्व रेडियोग्राफर दिवस मनाया गया।
November 9, 2024
7:52 pm
नगर निगम में हो रहे भ्रष्टाचार और घटा लेकर विरोध में जन आंदोलन पांचवा मसाल जुलूस निकाला
November 9, 2024
7:35 pm
मारपीट और लूट की वारदात करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार : 8 महीने बाद पकड़ में आया, किडनैप-हत्या की कोशिश में भी थी तलाश
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान