जोधपुर। जिले के सांगरिया क्षेत्र में संचालित होने वाली एक बैंक से वरिष्ठ प्रबंधक का लैपटॉप चोरी होने का मामला सामने आया है। वरिष्ठ प्रबंधक ने अज्ञात के खिलाफ बासनी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है, जिसके बाद पुलिस बैंक के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। बासनी थानाधिकारी मोहम्मद सफीक खान ने बताया- सांगरिया स्थित बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ प्रबंधक कंवरजीत मीणा ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि 26 अक्टूबर को बैंक से उनका लैपटॉप किसी से चोरी कर लिया है। पुलिस ने वरिष्ठ प्रबंधक की रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू करते हुए घटना के दिन के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की है। दीपावली के त्योहार को देखते हुए बैंक में भी भीड़ काफी है। ऐसे में चोर ने इस मौका का फायदा उठाया है।

लेटेस्ट न्यूज़
दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर कचरा फैलाने पर न्यूनतम ₹500 जुर्माना, दुकान की जाएगी सीज
October 17, 2025
5:40 pm
बिजौलिया अधिशाषी अधिकारी की कार्यप्रणाली को लेकर उपखंड अधिकारी से मिला बिजौलिया प्रतिनिधि मण्डल
October 14, 2025
6:36 pm

बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक का लैपटॉप चोरी : भीड़ का फायदा उठाकर लेकर भागा, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान