Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 6:01 pm


लेटेस्ट न्यूज़

पाली में घायल हालत में मिला लेपर्ड, किया रेस्क्यू : टेरिटरी के झगड़े में हुआ घायल, सिर में पड़े कीड़े, इलाज जारी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

पाली। जिले के वन क्षेत्र में एक लेपर्ड घायल हालत में मिला। जिसके सिर, पंजे, जबड़े सहित बॉडी में जगह-जगह चोट के निशान मिले। वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर लेपर्ड का उपचार शुरू करवाया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि संभवत दूसरे नर लेपर्ड से टेरिटरी के लिए हुए झगड़े में लेपर्ड घायल हुआ। पैर में चोट के कारण उसे चलने में दिक्कत होने से वह एक जगह बैठ गया। जोजावर क्षेत्रीय वन अधिकारी विजेन्द्रसिंह ने बताया कि मारवाड़ जंक्शन के काजलवास धाम के अध्यात्म विज्ञान सत्संग केंद्र के पीछे घायल हालत में लेपर्ड के बैठे होने की सूचना पर बुधवार को राजसमंद की टीम के साथ मौके प पहुंचे। रेस्क्यू कर लेपर्ड को जोजावर पशु चिकित्सालय लाया गया। जहां उसका उपचार करवाया गया और फिलहाल काली घाटी स्थित वन विभाग की चौकी क्षेत्र में उसे रखा गया है और इलाज जारी है। घायल हालत में मिले इस मेल लेपर्ड की उम्र करीब साढ़े चार साल के करीब है। रेस्क्यू के दौरान सहायक वनपाल मोहब्बत सिंह, वनपाल नरपत कुमार, वनरक्षक सोहनसिंह आदि शामिल रहे।

टेरिटरी के झगड़े में हुआ घायल

जोजावर क्षेत्रीय वन अधिकारी विजेन्द्रसिंह ने बताया कि बताया कि लेपर्ड के सिर, गले, जबड़े, पंजे के पेड में चोट लगी है। सिर में हुए घाव में मवाद हो रखा है और कीड़े पड़े हुए है। घायल होने और भूखा होने के कारण थक हार कर लेपर्ड एक जगह बैठ गया। संभवत टेरिटरी को लेकर किसी अन्य मेल लेपर्ड से हुए झगड़े में लेपर्ड घायल हुआ है। जिसका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि संभवत करीब एक सप्ताह पहले टेरिटरी को लेकर झगडा हुआ होगा।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर