जोधपुर। पांच दिवसीय दीपोत्सव के त्योहार को लेकर बाजार रोशनी से जगमग है। हालांकि इस बार मार्केट एसोसिएशन की ओर से रोशनी का आयोजन नहीं किया गया। दुकानदारों ने अपनी दुकानों को लाइट रंग-बिरंगी झालर से रोशन किया। जोधपुर के घोड़ों का चौक और भीतरी बाजार की गलियों को अच्छी रोशनी से सजाया गया है। इस बार बाजार भी गुलजार है। इस बार 31 और 1 दो दिन दिवाली मनाने के चलते लोगों में उत्साह भी दुगुना नजर आ रहा है। कपड़ा, शूज, इलेक्ट्रिक शो रुम में ज्यादा खरीददारी हो रही है। सरदारपुरा, सोजती गेट, त्रिपोलिया, मोती चौक, घोड़ो का चौक क्षेत्र के मार्केट भी गुलजार नजर आए। छोटी दिवाली के चलते लोगों ने जमकर पटाखे जलाए। जोधपुर में करीब 200 करोड़ के पटाखों की बिक्री हुई है। लोगों धनतेरस से ही पटाखे जलाने शुरु कर दिए इस बार पटाखों में भी नई वैरायटी नजर आ रही है। शिवाकाशी से आए पटाखों में इस बार फैंसी पटाखे भी डिमांड में है। लोगों को एरिएयल पटाखे ज्यादा पसंद आ रहे है। फायरवर्क्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश मेवाड़ा ने बताया- लोगों में इस बार पटाखों की खरीद का उत्साह ज्यादा नजर आ रहा है। हवा में 500 फुट डिस्प्ले वाले पटाखें भी इस बार मौजूद है, जिसे लोग ज्यादा पसंद कर रहे है। पिछले साल से इस बार पटाखों की बिक्री ज्यादा नजर आ रही है। इस बार बच्चों के लिए मिकी माउस सहित अन्य कार्टून करेक्टर के पटाखे भी है जिसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
मार्केट में दुकानदारों ने की रोशनी
सरदारपुरा मार्केट जोधपुर का पोश मार्केट है। यहां हर ब्रांड के शोरुम है। इस बार यहां सरदारपुरा व्यापारी संघ की ओर से रोशनी नहीं हुई लेकिन हर दुकानदारों ने अपने शो रुम को जगमग रोशनी से सजाया है। जोधपुर के सभी मार्केट एसोसिएशन ने इस बार रोशनी नहीं की बल्कि व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों को रोशन किया है इसे देखने भी रात में लोग मार्केट पहुंच रहे है। सरदारपुरा मार्केट में छोटी-बड़ी 450 दुकानें है। इस मार्केट में भी जमकर खरीदारी देखने को मिली है। लोगों ने कपड़े, जूते, होम डेकोर के आइटम की जमकर खरीदारी की। सरदारपुरा मार्केट में लगभग 200 करोड़ की खरीदारी हुई है। सरदारपुरा मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र सोनी ने बताया कि इस बार लोगों में खरीदारी का उत्साह ज्यादा नजर आ रहा है। हालांकि ज्वैलरी मार्केट में बूम कम देखने को मिला है लेकिन ऑवर ऑल देखे तो खरीदारी ज्यादा हुई है। नई सड़क व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन सोनी का कहना है- हर बार नई सड़क पर व्यापारी संघ की ओर से रोशनी होती है लेकिन इस बार व्यापारियों ने अपनी ओर से ही रोशनी का इंतजाम किया है। सोनी ने बताया कि मार्केट में ट्रेफिक बंद करने से लोग यहां तक पहुंच नहीं पाते। हालांकि नई सड़क रोड 80 फीट की रोड है कार आसानी से आ सकती है लेकिन ट्रेफिक बंद होने से लोग कम पहुंच पाते है। सोनी ने बताया कि दिवाली पर इस बार गोल्ड व सिल्वर के लाइट वेट के आइटम की खरीद हुई है। इस दीपावली इन धातुओं के दाम बढ़ने से लोगों ने लाइट वेट के आइटम खरीदे जो बजट में भी रहे और खरीददारी का उत्साह भी बना रहा।