Explore

Search
Close this search box.

Search

November 10, 2024 8:54 am


लेटेस्ट न्यूज़

प्लास्टिक को रिसाइक्लिंग करने वाली कंपनी में भीषण आगजनी : 9 घंटे बाद भी नहीं पाया काबू, लोगों को सांस लेने में भी हो रही परेशानी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बहरोड़ (कोटपूतली-बहरोड़) । कोटपूतली-बहरोड़ जिले के नीमराणा के घीलोठ औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एसडी इंडस्ट्रीज कंपनी में बुधवार रात 12 बजे अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। 9 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया। आग लगने की सूचना मिलते ही बहरोड़, भिवाड़ी, नीमराणा, कोटपूतली, घीलोठ और सोतानाला की दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के समय कंपनी के अंदर कोई सुरक्षा गार्ड या व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे पड़ोसी उद्योग संचालकों ने ही दमकल को सूचना दी।

6 दमकल पहुंची, धधकती रही आग

रात करीब 1 बजे एक-एक करके 6 दमकल पहुंची। घटना के 9 घंटे बाद गुरुवार सुबह 9 बजे तक आग धधक रही है। फिलहाल 3 दमकल आग पर पूरी तरह काबू पाने का प्रयास कर रही है। आग लगने से धुंआ आसपास के वातावरण में पूरी घुल चुका है। ऐसे में लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

प्लास्टिक का सामान होने से सुलगती रही आग

नीमराणा फायर ऑफिस के मेघराज यादव और बहरोड़ के बिक्रम यादव ने बताया कि भिवाड़ी, कोटपूतली, बहरोड़, नीमराणा, घीलोठ और सोतानाला की फायर ब्रिगेड टीम ने मिलकर आग पर नियंत्रण पाया, लेकिन प्लास्टिक का सामान होने के कारण आग धीमे-धीमे सुलगती रही। आगजनी की सूचना पर मांढण थानाधिकारी बाबूलाल मीणा और घीलोठ मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन के महासचिव राजा सोनी भी मौके पर पहुंचे। आग बुझाने में घीलोठ औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों जैसे हैवल्स इंडिया, एस्ट्रोल पाइप्स, ग्लोशेरा और ट्रांस एसीएनआर ने अपनी फायर ब्रिगेड गाड़ियों को पानी उपलब्ध कराकर सहयोग दिया।

2,782 वर्ग मीटर में फैली हुई है कंपनी

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के गांव कांटी के निवासी और कंपनी मालिक हितेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि उनकी कंपनी 2,782 वर्ग मीटर में फैली हुई है, जिसमें आरसीसी और टिन शेड का निर्माण किया गया है। कंपनी के अंदर कीमती मशीनें लगी हुई थीं। हितेश कुमार ने बताया कि आगजनी की घटना में उन्हें करीब 4 से 5 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर