Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 11:51 am


लेटेस्ट न्यूज़

विधानसभा उपचुनाव, व्यय पर्यवेक्षक ने किया निरीक्षण : एसएसटी टीम को सतर्कता बरतने के निर्देश, कहा- आमजन को नहीं हो परेशानी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

दौसा। जिले में विधानसभा उपचुनाव को लेकर केंद्रीय व्यय पर्यवेक्षक रुपवतीया कल्पेश कुमार के ने लवाण और नांगल राजावतान एसएसटी नाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने टीम की ओर से की जा रही चेकिंग की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। व्यय पर्यवेक्षक ने कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शितापूर्ण एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने में अनुवीक्षण टीमों की महत्वपूर्ण भूमिका है। टीम की सक्रियता से ही क्षेत्र में अवैध धन एवं अन्य सामग्री के परिवहन को रोका जा सकता है, जिससे मतदाता पर किसी प्रकार का अनुचित प्रभाव नहीं डाला जा सकेगा और वह अपने हित को समझकर विवेकपूर्ण तरीके से मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेगा। उन्होंने अनुवीक्षण टीमों को सतर्क रहकर कार्य करते हुए चुनाव में मतदाताओं के प्रलोभन में प्रयोग होने वाले संदिग्ध सामान के आवागमन पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने हिदायत दी कि वाहनों की चेकिंग के दौरान आमजन को अनावश्यक परेशानी ना हो। इस दौरान एसएसटी टीम के अधिकारी-कर्मचारी व संबंधित प्रकोष्ठ के कार्मिक उपस्थित रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर