बिहार (जमुई)। छठ पर्व को लेकर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पुरी, जयनगर ,विशाखापट्टनम और दानापुर के बीच स्पेशल ट्रेन नंबर 08520/08519 चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन विशाखापत्तन,दानापुर, विशाखापत्तनम टीओडी स्पेशल, विशाखापत्तनम और दानापुर के बीच एकल-यात्रा में चलेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी डब्बे होगे। रेलवे ने दानापुर और विशाखापट्टनम के बीच भी एक स्पेशल ट्रेन चलाएगी। इसकी जानकारी आसनसोल प्रो ने विज्ञप्ति जारी कर दी। ट्रेन आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
ट्रेन की समय सीमा
पुरी-जयनगर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 08419 /20 पूरी जयनगर एक्सप्रेस रविवार 3 नवंबर की दोपहर 1:30 बजे पुरी से रवाना होगी और अगले दिन 4 नवंबर (सोमवार) की दोपहर 1:00 बजे जयनगर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 08420 (जयनगर-पुरी एक्सप्रेस) 4 नवंबर (सोमवार) को जयनगर से शाम 3:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 5 नवंबर (मंगलवार) की 1:00 बजे पुरी पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 08520 (विशाखापत्तनम – दानापुर स्पेशल) 04 नवंबर 2024 को सोमवार की सुबह 09:10 बजे विशाखापत्तनम से खुलेगी और अगले दिन सुबह 11:00 बजे दानापुर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 08519 (दानापुर-विशाखापत्तनम स्पेशल) 05 नवंबर 2024 मंगलवार की दोपहर 12:30 बजे दानापुर से खुलेगी और 06 नवंबर, 2024 बुधवार कि शाम 3:45 बजे विशाखापत्तनम पहुंचेगी।