Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 8:13 pm


लेटेस्ट न्यूज़

डमी आईडी बनाकर ऑनलाइन क्रिकेट बुक्की चलाते 4 आरोपी गिरफ्तार : 6 लाख की नकदी सहित 7 लैपटॉप और 12 मोबाइल जब्त, सउदी भेजते थे पैसा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

हनुमानगढ़। पुलिस अधीक्षक अरशद अली की ओर से जुआ-सट्टा व ऑनलाइन गेम्बलिंग के खिलाफ अपनाई जा रही जीरो टोलरेंस नीति के तहत भादरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फेक/डमी आईडी बनाकर ऑनलाइन क्रिकेट बुक्की, सट्टा व ऑफ रिकॉर्ड कम्युनिटी का कार्य करते चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 6 लाख 71 हजार 200 रुपए की नकदी के अलावा 7 लैपटॉप/डेस्कटॉप कम्प्यूटर, 12 मोबाइल फोन व करोड़ों रुपए का हिसाब-किताब तथा डायरियां जब्त की हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी विदेश में निवासरत व्यक्ति से ऑनलाइन क्रिकेट आइडी लेकर मुनाफा राशि अवैध रूप से टोकन के जरिए बाहर भेजते थे। जिला विशेष टीम सेक्टर नोहर के सहयोग से की गई इस कार्रवाई के संबंध में भादरा पुलिस थाना में बीएनएस, विदेशी अभिदाय (विनियमन) अधिनियम, विदेशी मुद्रा व्यवस्था अधिनियम की धाराओं के साथ आरपीजीओ व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक अरशद अली की ओर से जिले में अवैध मादक पदार्थों, जुआ, सट्टा, क्रिकेट बुक्की व अवैध धंधों की रोकथाम के लिए अपनाई जा रही जीरो टोलरेंस नीति की सभी पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में सख्ती से पालना करवाए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही आमजन को गुप्त रूप से सूचना देने के लिए अपील की गई है।

इसी क्रम में जिला विशेष टीम सेक्टर नोहर की सूचना पर भादरा पुलिस थाना के कार्यवाहक प्रभारी एसआई वीरचंद के नेतृत्व में गठित टीम ने सोमवार देर रात्रि को भादरा कस्बा स्थित एक मकान में दबिश देकर चार व्यक्तियों कपिल (37) पुत्र ग्यामल दास सिंधी निवासी वार्ड चार, भादरा, संदीप (30) पुत्र राजकुमार नाई निवासी वार्ड 21, भादरा, प्रभुदयाल (34) पुत्र सुभाष चन्द्र खटीक निवासी वार्ड सात, भादरा व नरेश (28) पुत्र महेश अग्रवाल निवासी वार्ड 29, भादरा को सट्टा की ऑनलाइन खाइवाली करते गिरफ्तार किया। मौके से 7 लैपटॉप/डेस्कटॉप कम्प्यूटर व स्क्रीन, 8 स्मार्ट फोन, 4 कीपेड फोन, 6 लाख 71 हजार 200 रुपए की नकदी, एटीएम, चेकबुक व करोड़ों रुपए का हिसाब-किताब बरामद हुआ। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश पीलीबंगा पुलिस थाना प्रभारी भूपसिंह सहारण के सुपुर्द की। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में कार्यवाहक थाना प्रभारी वीरचंद, कॉन्स्टेबल सुभाष, मदनलाल व मोहनलाल शामिल रहे। इस कार्रवाई में जिला विशेष टीम सेक्टर नोहर की विशेष भूमिका रही।

ग्राहकों को लाभ/हानि के चक्कर में डाल मोटा मुनाफा कमाते आरोपी

पुलिस के अनुसार आरोपी ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे की आईडी देवेन्द्र निवासी अहमदाबाद (गुजरात) से खरीदते थे जो वर्तमान में सउदी अरब में निवासरत है। क्रिकेट सट्टे की आईडी खरीद कर आरोपी भादरा व आसपास के इलाकों में ग्राहकों को आईडी बेचकर उनसे क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाते और बाद में हिसाब-किताब कर मुनाफा राशि काटकर शेष राशि टोकन के जरिए अवैध रूप से विदेश में बैठे देवेन्द्र को भेज देते। इसके साथ-साथ आरोपी शेयर मार्केट/वायदा बाजार की डमी/फेक आईडी लेकर बाजार में ग्राहकों को बेच देते। यह सभी आईडी का पैसा वायदा बाजार में नहीं लगता है। आरोपी अपने स्तर पर ही ग्राहकों को लाभ/हानि के चक्कर में डालकर मोटा मुनाफा कमाते।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर