Explore

Search

July 7, 2025 6:01 am


मांडल तहसीलदार को अवैध हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

मांडल। मांडल तहसीलदार को अवैध हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर उपखंड क्षेत्र की संतोकपुरा ग्राम पंचायत के किर खेड़ा गांव के सैकड़ों ग्रामीण मंगलवार को मांडल तहसीलदार के नाम एक ज्ञापन लेकर पहुंचे और रेवेन्यू डिपार्टमेंट द्वारा कार्यवाही में कोताही बरतने का आरोप लगाते हुए तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए तड़पशाचात नव पदस्थापित तहसीलदार ग्रामीणों के सम्मुख आए और उनसे समझाइश कर ग्रामीणों द्वारा दिया गया ज्ञापन को लिया और जल्द अतिक्रमण हटाने संबंधित कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया तब जाकर ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया वही ग्रामीणों ने 7 दिन की चेतावनी देते हुए जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने की मांग की हैं। वही ग्रामीण संजय आचार्य और किशन लाल किर ने कहा कि किर खेड़ा ग्राम में स्कूल खेल ग्राउंड ओर अन्य सरकारी भवनों के लिए भूमि आरक्षित की गई है लेकिन कुछ ग्राम के भूमाफिया ओर अतिक्रमी उस भूमि पर बाड़ा बंदी कर भूमि को छीन भिन्न कर रहे है जिसके चलते किर खेड़ा स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के शारीरिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है वो प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले पा रहे हैं स्कूल ग्राउंड भूमि पर अतिक्रमण के चलते ये सारा प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है मांडल तहसीलदार को पूर्व में भी ज्ञापन दिया गया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई हैं आज फिर ज्ञापन देकर चेतावनी दी गई हैं कि जल्द से जल्द कार्यवाही को अंजाम दिया जाए अन्यथा किसी भी प्रकार की उग्र आंदोलन की कार्यवाही होती है तो उसकी समस्त जवाबदारी प्रशाशन की होगी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर