नागौर। जिले के खींवसर में विधानसभा उपचुनाव पर केंद्रीय निर्वाचन आयोग भी पूरी नजर बनाए हुए है। केंद्र सरकार के पर्यवेक्षकों ने खींवसर उपचुनाव की एक-एक गतिविधि का निरीक्षण करके आवश्यक सुधार के निर्देश दिए हैं। भारत निर्वाचन आयोग के सामान्य पर्यवेक्षक संजीव कुमार झा, खर्च संबंधी पर्यवेक्षक अमित कुमार सिंह चौहान और पुलिस पर्यवेक्षक सुभाष चंद्र शाक्य ने खींवसर विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग बूथों और नाकाबंदी पॉइंट्स का निरीक्षण किया। तीनों केंद्रीय पर्यवेक्षक ने इस दौरान जरूरी व्यवस्थाओं के लिए और नाकाबंदी को मजबूत करने के निर्देश दिए। केंद्रीय पर्यवेक्षक ने पुलिस के नाकाबंदी पॉइंट लालावास व बाइपास होटल के पास तथा मतदान केंद्रों (क्रमांक 129, 130, 131, 132, 133) का निरीक्षण किया। सामान्य पर्यवेक्षक संजीव कुमार झा ने पोलिंग बूथों पर दिव्यांग, महिला और रोगी मतदाताओं के लिए हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। खर्च संबंधी पर्यवेक्षक अमित कुमार सिंह चौहान और पुलिस पर्यवेक्षक सुभाष चंद्र शाक्य ने नाकाबंदी को मजबूत करने के निर्देश दिए तथा नाकाबंदी से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की सघनता से तलाशी लिए जाने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट न्यूज़
खेत में टूटकर गिरा बिजली का तार : चारा और अनाज की बोरियां जलकर खाक, पीड़ित किसान ने की मुआवजे की मांग
November 22, 2024
5:56 pm
उपचुनाव को लेकर नाकाबंदी, पोलिंग बूथों का निरीक्षण : केंद्रीय पर्यवेक्षकों के नकदी-शराब के परिवहन के खिलाफ सख्ती बरतने के निर्देश
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान