धौलपुर। जिले में अवैध खनन को लेकर पुलिस की बजरी कारोबारियों से मुठभेड़ हो गई। बजरी कारोबारी पुलिस पर फायरिंग करते हुए एक आरोपी को छुड़ाकर भाग गए। इस दौरान पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बजरी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला आंगई थाना इलाके का है। आंगई थाना प्रभारी राम अवतार मीणा ने बताया कि अवैध बजरी खनन की सूचना पर हेड कॉन्स्टेबल अशोक सिकरवार के साथ पुलिस की टीम ने धोंध के जंगलों में चंबल बजरी से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर तीन लोगों को पकड़ लिया। इस दौरान एक बोलेरो में सवार होकर आए 12 लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी दो राउंड फायरिंग की।
थाना प्रभारी राम अवतार मीणा ने बताया कि पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान आरोपी ट्रैक्टर-ट्रॉली पर पीछे बैठे युवक को छुड़ाकर जंगलों की ओर भाग गए। इस दौरान पुलिस ने चंबल बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस के साथ फायरिंग करने वाले आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया हैं। ट्रैक्टर-ट्रॉली पर मौजूद तीसरे आरोपी के साथ पुलिस पर फायरिंग करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है। जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।