Explore

Search

May 9, 2025 10:03 am


राज्य-स्तरीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट में 50 टीमें, 600 खिलाड़ी खेल रहे : 30 पुरुष टीमें, महिलाओं की 20 टीमें; 7 नवंबर को होगा फाइनल

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बाड़मेर। 74वीं राज्य स्तरीय बास्केटबॉल पुरुष व महिला चैम्पियनशिप 2024 सोमवार शाम बाड़मेर के हाई स्कूल मैदान में शुरू हुई। 7 नवंबर तक चलने वाली प्रतियोगिता में 50 टीमें भाग ले रही हैं। इसमें पुरुष वर्ग की 30 टीमें और महिला वर्ग की 20 टीमों के 600 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ आतिशबाजी के साथ किया गया। प्रतियोगिता उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं फुटबाल संघ के अध्यक्ष कर्नल मानेंवद्र सिंह ने कहा- किसी भी प्रतियोगिता के सफल आयोजन के पीछे उनमें कार्य करने वाले स्वंयसेवकों की टीम व भामाशाहों का सहयोग होता हे। इन दोनों के बिना किभी प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन संभव नहीं है। बाड़मेर में बॉस्केटबॉल के खिलाड़ी इंटरनेशनल स्तर पर पहुंच रहे है। जिसके लिए बास्केटबॉल की स्टेट टीम धन्यवाद की पात्र है जो बाड़मेर की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान कर रही है। राजस्थान बास्केटबॉल संघ के प्रदेशाध्यक्ष अजीत सिंह राठौड़ ने टीम इंवेट में बास्केटबॉल खेल में राजस्थान की उपलब्धियों का जिक करते हुए समस्त संभागियों को अपने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल ने खिलाड़ियों को खेल में पूर्ण निष्ठा के साथ खेलने की बात करते हुए कहा कि जो खेलेगा वहीं खिलेगा। भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह खारा ने शारीरीक विकास के लिए खेल अति आवश्यकक है।

पहले दिन यह खेले गए मैच

सोमवार को पुरुष वर्ग में जैसलमेर-जोधपुर के बीच हुआ। जिसमें जोधपुर 29-60 से विजयी रहा। इसी तरह टोंक-जयपुर में जयपुर 26-62 से, बारां-झुंझनू में झूंझनू 26-38, अजमेर-झालावाड़ में अजमेर 48-15, जैसलमेर एसीडी-चुरू में जैसलमेर 47-26, दौसा-हनुमानगढ़ में हनुमानगढ़ 25-74, बाड़मेर-सिरोही में बाड़मेर 53-18, बीकानेर-पाली में पाली 62-72, ​भीलवाड़ा-अलवर में ​भीलवाड़ा 55-39 से विजयी रही। इसी तरह महिला वर्ग में पाली-झुंझनु 19-38, राजसमंद-चितौड़गढ़ में चित्तौडगढ 15-27, सिरोही-जोधपुर में जोधपुर में जोधपुर 22-28 व बाड़मेर-बारां में बाड़मेर टीम विजयी रही।

खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई

प्रतियोगिता में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव आजाद सिंह राठौड़ ने बास्केटबॉल खेल के बारे में अनुभव साझा किए। रावत त्रिभुवन सिह बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाने का जिक्र करते हुए बेहतर टीम चयन कर राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त करने की शुभकामनाएं प्रेषित की। विशिष्ट अतिथि के रूप में भामाशाह राजेंद्र सिंह चौहान, डीपीएस आबूरोड के ओनर एवं समाजसेवी भीम सिंह सोढ़ा, मयूर नोबल्स एकेडमी के निदेशक रेवंत सिंह चौहान, राजस्थान बॉस्केटबाूल संघ के चेयरमेन विक्रम सिंह शेखावत, कोषाध्यक्ष करण सिंह शेखावत, दशरथ सिंह मारूड़ी, भगवान सिह जसाई, सुमेर सिंह कानोड़, प्रिसिंपल मोतीलाल जागिड़, तकनीकी समिति के अध्यक्ष पन्नाराम सेनी उपस्थित थे। इस दौरान अतिथियों ने बाड़मेर एवं सिरोही टीम से परिचय करवाकर मैच की शुरूआत करवाई गई।

आज इनके बीच खेले जा रहे मैच

मंगलवार को पुरूष वर्ग में जयपुर एकेडमी-गंगानगर, बीएसएफ-हनुमानगढ़, राजस्थान पुलिस-भीलवाड़ा के बीच मैंच होगे। इसी तरह महिला वर्ग में भीलवाड़ा-बीकानेर और जयपुर एकेडमी-अजमेर के बीच मैं होंगे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर