Explore

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 1:03 pm


लेटेस्ट न्यूज़

अलवर-झुंझुनूं के हिस्ट्रीशीटरों का पुलिस ने जुलूस निकाला : उगाही के नाम पर मिठाई लेने पहुंचे थे; तोड़फोड़ कर फरार हुए थे

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अलवर। शहर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में 4 नवंबर की रात 8 बजे मिठाई की दुकान में घुसकर तोड़फोड़ करने और रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर मछेंद्र सहित तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस तस्दीक के लिए लेकर आई और बाजार में जुलूस भी निकाला।

उगाही के नाम पर मिठाई लेने आए थे

अलवर के सूर्य नगर स्थित भैरू बख्श मिष्ठान भंडार के शोरूम में 4 नवंबर की रात करीब 8 बजे के आसपास नकाबपोश बदमाश दुकान में घुसे और तोड़फोड़ कर दहशत फैलाई। इसके बाद दुकान मालिक मुकेश विजय ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि 4 नवंबर की सुबह के समय एमआईए क्षेत्र के कुछ बदमाश उगाही के नाम मिठाई लेने के लिए आए थे। उन्होंने मिठाई देने से मना कर दिया। इस पर शाम के समय नकाबपोश बदमाश हथियार लेकर आए और दुकान में तोड़फोड़ की। बदमाश धमकी भी देकर गए थे।

झुंझुनूं और अलवर के हिस्ट्रीशीटर पकड़े

पुलिस ने आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों को पहचान की। इसके बाद आरोपी महेंद्र उर्फ मछेन्द्र उम्र 38 साल, दिनेश कुमार पुत्र जय सिंह उम्र 20 साल, देवीराम उर्फ कटप्पा पुत्र बाबरी गुर्जर उम्र 20 साल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इसमें मछेन्द्र हिस्ट्रीशीटर है और एनईबी क्षेत्र का रहने वाला है। जबकि दिनेश झुंझुनूं​​​​​​​ का रहने वाला है और देवीराम एमआईए क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने इन बदमाशों का जुलूस निकाला और पैदल इनको लेकर घटनास्थल पर पहुंची। वहां घटनास्थल का मौका मुआयना किया और उसके बाद तीनों को न्यायालय में पेश किया। पुलिस ने कहा कि बदमाशों में भय रहे। इसलिए बदमाशों का जुलूस निकाला गया है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर