अजमेर। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग मंत्री झाबर सिंह खर्रा दूसरे दिन शुक्रवार को अजमेर दौरे पर रहे। मंत्री ने सर्किट हाउस में भाजपा जनप्रतिनिधियों के साथ मुलाकात कर जनसुनवाई की। मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा- दूसरे दिन भी जनसुनवाई में कई प्रकार की शिकायत प्राप्त हुई हैं। अधिकारियों को भी जनसुनवाई में बुलाया गया। जो-जो शिकायत वाजिब है, उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। जम्मू कश्मीर में धारा 370 वापस हटाने के सवाल पर मंत्री खर्रा ने कहा- जब से सृष्टि का निर्माण और मानव सभ्यता का विकास हुआ है। उसमें दो ध्रुव हमेशा रहे हैं। एक सदाचारी और एक प्रकाशी प्रभृति। जिन लोगों को राष्ट्र और मानवता से मतलब नहीं है। वह निश्चित रूप से चाहते है कि हम तो पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के सुरक्षा घेरे में रहे। इसके अलावा अलगाववादी और आतंकवादी आम जनता की हत्या करते रहे। भारत सरकार पिछले दिनों से इस पर तेजी से काम कर रही है। सेना को खुली छूट दे रखी है। कभी-कभी ऐसा लगता है दानवी शक्तियां प्रभावी हो रही है। अंतिम विजय सदाचारी शक्तियों की होगी। इसमें जो भी आवश्यक कदम उठाने पड़ेंगे वह उठाए जाएंगे। अलगाववादी और आतंकियों का पूर्ण रूप से सफाया करने के लिए भारत सरकार संकल्पित है।
लेटेस्ट न्यूज़
शेष मल,विष्णु कुमार बने अखिल राजस्थान सुवालका संघ के सरंक्षक
December 2, 2024
10:57 am
रायला में मिला अपशिष्ट पदार्थों रायला के भेरुनाथ मंदिर परिसर में मिली सूअर की कटी गर्दन
December 1, 2024
4:54 pm
पांच शिक्षकों को अन्य स्कूल में पदस्थापन नही करने के अधिकरण ने दिए आदेश
November 30, 2024
7:02 pm
मंत्री खर्रा बोले-आतंकियों का सफाया करने के लिए सरकार संकल्पित : अजमेर में दूसरे दिन भी की जनसुनवाई, कहा- वाजिब शिकायतों का होगा निस्तारण
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान