नागौर। जिला परिषद सभागार में खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर तैयारियां परवान पर हैं। जिला परिषद सभागार में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंपालाल जीनगर ने मतदान की संवेदनशीलता को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा- खींवसर उपचुनाव में आमजन के लिए निर्भीक और उत्साहपूर्वक माहौल सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है। प्रशासन ने आचार संहिता की पालना, मतदान दलों का प्रशिक्षण, मतदान दलों की रवानगी, मतदान और मतगणना की पूरी तैयारी कर ली है। मतदान दलों में शामिल कार्मिकों का प्रशिक्षण लगभग पूरा हो चुका है। मतदान कर्मियों का तीसरा प्रशिक्षण और मतदान दलों की रवानगी को लेकर अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जा चुकी है। 12 नवंबर को अलसुबह मतदान दल रवाना होंगे। नागौर जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया- पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की जा रही है। वीवीपैट की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया है। पोलिंग बूथों और ईवीएम की सुरक्षा के 3 घेरे होंगे। संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी रहेगी। निष्पक्ष और निर्भीक मतदान संपन्न करवाने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। बैठक में एएसपी नूर मोहम्मद समेत जिले के सभी उपखंड प्रमुख पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट न्यूज़
सड़क हादसे में एलडीसी की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
June 28, 2025
4:51 pm
जहरीला पदार्थ खाने से कारीगर की मौत, पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
June 28, 2025
3:31 pm
अधिकारी नही पंहुचे तो कुर्सी के चिपकाया ज्ञापन
June 28, 2025
3:28 pm
युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
June 28, 2025
3:06 pm
पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने समझी VV-पैट प्रक्रिया : नागौर के खींवसर सीट पर उपचुनाव; संवेदनशील बूथों पर होगी विशेष निगरानी


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान