Explore

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 1:28 pm


लेटेस्ट न्यूज़

इंस्टाग्राम पर महिला की फेक आईडी बनाने का आरोपी गिरफ्तार : अश्लील फोटो की थी वायरल, भेजा गया जेलइंस्टाग्राम पर महिला की फेक आईडी बनाने का आरोपी गिरफ्तार : अश्लील फोटो की थी वायरल, भेजा गया जेल

युवती मौत मामले में नया मोड, किडनैपिंग, मर्डर के आरोप : आक्रोशित परिजन 10 घंटे बाद आश्वासन पर माने, मेडिकल बोर्ड से करवाया पोस्टमार्टम

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बाड़मेर। जिले के चौहटन थाने के दूदवा गांव में कॉलेज छात्रा की सड़क हादसे में मौत मामले में नया मोड आ गया। परिजनों ने तीन युवकों पर किडनैप, मर्डर के आरोप लगाया गया है। आक्रोशित परिजन युवक अणदाराम की गिरफ्तारी की मांग पर सुबह से धरने पर बैठ गए। करीब 10 घंटे बाद एसपी के आश्वासन के बाद परिजन मान गए। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। युवती पीजी कॉलेज में फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट है। परिजनों का कहना है कि ओगाला गांव हाल बाड़मेर रामनगर निवासी युवती गुरुवार को सुबह घर से कॉलेज के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान युवती का बोलेरो कैंपर में सवार होकर आए अणदाराम पुत्र हेमाराम, हरीश और कैलाश ने युवती से चाबी और मोबाइल छीन कर अपहरण और रेप कर मर्डर कर दिया। हत्या का एक्सीडेंट का रूप देने के लिए अणदाराम एक्सीडेंट करवाया। इसमें उसके दो साथी युवक भी घायल हुए। प्राथमिक उपचार के बाद एक को जोधपुर और दूसरे को पालनपुर रेफर कर दिया गया। कोतवाल लेखराज सियाग ने कहा कि मृतका के पिता ने रिपोर्ट दी है कि बच्ची का अपहरण कर मर्डर किया गया। इसके बाद एक्सीडेंट का रूप दिया गया है। रिपोर्ट पर बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। कुल तीन युवक थे जिसमें दो गंभीर घायल है। जिसमें कम चोटें लगी थी। वह हॉस्पिटल से फरार हो गया था। उसकी तलाश की जा रही है।

स्कूटी अणदाराम के पास और मोबाइल व चाबी दूसरे युवक के पास मिली

परिजनों का आरोप है कि स्कूटी अणदाराम ने शहर में अपने मिलने वाले के वहां पर खड़ी करवाई है। घायल युवक की जेब से युवती का मोबाइल व स्कूटी चाबी मिली है। पुलिस को हमने पूरे घटनाक्रम से अवगत करवाया है। जब तक पुलिस अणदाराम को गिरफ्तार नहीं करेगी तब तक हम न तो पोस्टमार्टम करवाएंगे और ना ही शव उठाएंगे।

दस घंटे बाद परिजन माने, करवाया पोस्टमॉर्टम

परिजनों से पुलिस व प्रशासन की कई दौर की वार्ता के बाद पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद परिजन मान गए। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। वहीं पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

यह था मामला

एएसपी जसाराम बोस ने बताया- गुरुवार शाम को बाड़मेर से चौहटन की तरफ जा रही बेकाबू बोलेरो गाड़ी पलटी खाकर सड़क किनारे खाई में गिर गई। इसमें सवार युवती पूजा की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कैलाश और हरीश दोनों गंभीर घायल हो गए। बाड़मेर हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद एक जोधपुर और दूसरे को पालनपुर रेफर कर दिया गया था। वहीं मृतका के शव को जिला हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। युवती के परिजन आज सुबह से हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी परिसर में ही गिरफ्तारी की मांग पर धरने पर बैठ गए।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर