सीकर। स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग कंपनी में इन्वेस्ट करने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। ठगों ने शिकायतकर्ता को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर प्रॉफिट कमाने का झांसा दिया और पैसे हड़प्प लिए। मामला सीकर के साइबर क्राइम थाना में दर्ज हुआ है। पुलिस को दी रिपोर्ट में मनीष जोशी निवासी सीकर ने एसपी को दी रिपोर्ट में बताया- उसके व्हाट्सएप पर 8 जुलाई को 9492451698 नंबर से मैसेज आया। इसके बाद आरोपी ने मनीष जोशी से कहा- वह उससे नए स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग की फ्री गाइड के लिए संपर्क करना चाहता है। तन मनीष जोशी ने आरोपी को जानकारी देने के लिए हां कर दी। इसके बाद आरोपी ने बताया- वह इंटरनेशनल इक्विटी फंड नामक ट्रेडिंग कंपनी (मुंबई) में काम है।
इसके बाद ठग ने मनीष को प्रोफेसर हार्दिक सर से बात करवाने को कहा और बताया- प्रोफेसर हार्दिक आपको शेयर मार्केट के शेयर टिप्स देंगे और इन्वेस्ट के बारे में बताएंगे। जिसके बाद ठग में मनीष जोशी को व्हाट्सएप ग्रुप पर लिंक भेज कर ग्रुप में जोड़ लिया। जिसके बाद चार-पांच ठगों ने जिसमें दो-तीन महिलाएं भी शामिल थी उन्होंने मनीष जोशी को कंपनी में इन्वेस्ट कर 700% प्रॉफिट का झांसा दिया और डीमेट अकाउंट खुलवा दिया। मीरा नाम की महिला ने मनीष जोशी से 50 हजार रुपए जमा करवा कर ट्रेनिंग चालू करवा दी। इसी तरह ठगों ने मनीष से 21 लाख रुपए अकाउंट में जमा करवा लिए। जब मनीष ने ट्रेडिंग अकाउंट से पैसे निकलवाने चाहे तो वह पैसे नहीं निकले। जिसके बाद मनीष को ठगी का एहसास हुआ। तब जाकर मनीष ने सीकर एसपी को शिकायत देकर मामला दर्ज कराया। एसपी के आदेश पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच डीवाईएसपी लालसिंह यादव कर रहे हैं।